जबलपुर : अपराधों की स्थिति को लेकर आईजी ने ली संभागीय समीक्षा बैठक
News Investigation "The Real Truth Finder"

न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन
जबलपुर जोन के आईजी अनिल कुशवाहा ने संभागीय स्तर पर अपराध समीक्षा की बैठक ली। यह बैठक आईजी कार्यालय में आहूट की गई। बैठक शुरू होते ही अपराधों के बढ़ते ग्राफ को लेकर चिंतन शुरू हो गया और इस बात पर जोर दिया गया कि पिछले वर्षों की तुलना में कौन-कौन से अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है साथ ही ऐसे कौन से अपराध हैं जो कम हो रहे हैं। इसके साथ ही विचार किया गया कि जिन अपराधों में वृद्धि हो रही है उन पर रोकथाम कैसे की जाए इसी तरह ऐसे कौन से अपराध हैं जिन पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करना आवश्यक है। बैठक में वर्तमान में अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियानों को लेकर भी चर्चा की गई।
इस बैठक में आईजी अनिल कुशवाहा द्वारा अपराधों के नियंत्रण संबंधी निर्देश भी जारी किए गए। आईजी ने निर्देश देते हुए कहा कि महिला संबंधी अपराधों को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। महिला संबंधी जितनी भी शिकायत आती हैं उन पर प्राथमिकता से ध्यान दिया जाए। इसके साथ ही यदि महिला संबंधी अपराध बढ़ रहे हैं तो उन पर नियंत्रण किया जाए। इस बैठक में आने वाले त्योहार जैसे ईद और होली को लेकर भी चर्चा हुई। आईजी अनिल कुशवाहा ने संभाग के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को त्योहार सौहार्दपूर्ण मनाने के लिए दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही आई जी ने कहा कि शांति समिति की बैठकों का आयोजन थाने स्तर पर करवायें। इस संभागीय बैठक में डीआईजी अतुल सिंह पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय पुलिस अधीक्षक कटनी डीआईजी छिंदवाड़ा एसपी सिवनी एसपी नरसिंहपुर एसपी पांढुरना मौजूद रहे।