“पहले अखबारों के पाठक होते थे , अब ग्राहक होते हैं” – श्रमजीवी पत्रकार परिषद का राष्ट्रीय सम्मेलन
जबलपुर में श्रमजीवी पत्रकार परिषद द्वारा राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया इस सम्मेलन में वर्तमान दौर में मिल रही पत्रकारिता को चुनौतियां और उसकी विश्वसनीयता को लेकर हो रहे सवालों सहित विभिन्न विचारों पर मंथन किया गया । सबसे बढ़िया बात जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कही उन्होंने अपने उदबोधन में कहा की पहले अखबार के पाठक होते थे, अब ग्राहक होते हैं । उनकी यह बात वर्तमान पत्रकारिता के स्वरूप पर भी चोट करती है । अन्य आमंत्रित वक्ताओं ने पत्रकारों को इस दौर में मिल रही चुनौतियों के साथ कड़े संघर्ष करने की बात पर जोर दिया पत्रकारिता की विश्वसनीयता कसौटी पर खरा रखने हेतु उसकी पारदर्शिता को रखने की बात कही गई । सम्मेलन में पत्रकारों को सुरक्षा स्वास्थ्य , सुविधा और बढ़ रही असमानता के साथ रेलवे अथवा टोल नाकों पर छूट के साथ स्वास्थ्य बीमा राशि बढ़ाए जाने जैसे प्रस्ताव पारित किए गए ।
◆ दो सत्रों में हुआ सम्मेलन..
सम्मेलन दो सत्रों में हुआ प्रथम सत्र में एक्सप्रेस समूह के संपादक सनत जैन के उद्बोधन मैं पत्रकारों को हर मुकाम पर एकजुट रहने के लिए आवाहित किया गया । साथ ही अध्यक्ष के रूप में उपस्थित दिल्ली से पधारे रजत गुप्ता की उपस्थिति सम्माननीय रही ।
◆ इन्होंने किया स्वागत..
सम्मेलन में आए विभिन्न शहरों से प्रतिनिधियों को परिषद के राष्ट्रीय संयोजक नलिनीकांत बाजपेई, कार्यकारी अध्यक्ष परमानंद तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष देव शंकर अवस्थी, प्रदेश महामंत्री राजेश दुबे , राष्ट्रीय प्रवक्ता गंगा चरण मिश्रा, एसपी गोस्वामी, युवा प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष शुभम शुक्ला, विवेक यादव , सत्यजीत यादव उमेश शुक्ला, आदि ने सम्मानित किया ।
◆ ये रहे आमंत्रित अतिथि….
इसके बाद द्वितीय सत्र की शुरुआत सम्मान समारोह के साथ हुई जिसमें आमंत्रित अतिथियों में जबलपर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया, विधायक अजय विश्नोई, संजय पाठक, विनय सक्सेना, इंदु तिवारी, पूर्व कलेक्टर वेद प्रकाश, उद्योगपति सौरभ बड़ेरिया उपस्थित रहे ।
◆ पत्रकारिता में यह हुए सम्मानित…
अटल बिहारी बाजपेई पत्रकार सम्मान मरणोपरांत पंडित भगवती और बाजपेई को दिया गया । राजेंद्र तिवारी पत्रकारिता सम्मान वरिष्ठ पत्रकार मोहन जोशी को दिया गया । अजीत वर्मा पत्रकार सम्मान वरिष्ठ पत्रकार श्याम कटारे को दिया गया । पंडित नरेश बाजपेई पत्रकारिता सम्मान वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार गुप्ता को दिया गया । बाबूलाल बिल्कुल पत्रकारिता सम्मान वरिष्ठ पत्रकार हनुमान प्रसाद तिवारी को दिया गया । विशंभर दयाल अग्रवाल पत्रकारिता सम्मान वरिष्ठ पत्रकार गोपाल सिंघानिया को दिया गया । हरीकृष्ण त्रिपाठी पत्रकारिता सम्मान वरिष्ठ पत्रकार सुनील साहू को दिया गया । डॉक्टर नर्मदा प्रसाद पांडे पत्रकारिता सम्मान वरिष्ठ पत्रकार रजत गुप्ता को दिया गया । राजेंद्र अग्रवाल सम्मान वरिष्ठ पत्रकार चैतन्य भट्ट को दिया गया । बांके बिहारी बाजपाई सम्मान इंजीनियर वरुण कुमार सोनाने को दिया गया ।
◆ संपादक हुए सम्मानित….
सम्मेलन के दौर में शहर के जाने-माने संपादकों को भी सम्मानित किया गया इनमें सर्वश्री प्रेम शंकर तिवारी, विप्लव अग्रवाल, गंगा चरण मिश्रा, सुमन पुरोहित आदि रहे
◆ कार्यक्रम के सहयोगी स्तंभ….
एसबी गोस्वामी, विलोक पाठक, चंद्रशेखर शर्मा , उमेश शुक्ला, राजेश विश्वकर्मा, विवेक यादव, शुभम शुक्ला, सत्यजीत यादव, शिव चौरसिया, विवेक तिवारी, शिवकुमार तिवारी, गुड्डा अग्रवाल आदि रहे ।