सरकारी जमीन कब्जा मुक्त कराने पर सरपंच पिता को गोली मारी
जलपुर। मझौली के लोहारी अनधोरा गांव निवासी सरपंच राहुल यादव के पिता कंचन यादव (56) वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना रविवार
रात करीब 11.30 बजे की है। घटना के समय कंचन यादव घर से चंद कदमों की दूरी पर अपने पड़ोसी के घर पर थे। गांव में ही रहने वाले कंचन के भतीजे रघुराज यादव ने बताया की रविवार को गांव में रंग पंचमी मनाई जा रही थी।
पड़ोसी के घर त्यौहार पर शोक होने के कारण कंचन संवेदना व्यक्त करने तथा रंग पंचमी की बधाई देने गए थे। तभी पूर्व सरपंच राजेंद्र चौहान 15 से ज्यादा हथियारबंद हमलावरों को लेकर वहां पहुंच गया। उसका छोटा भाई गुड्डू, आयुष सर्वेश समेत परिवार के अन्य सदस्य और साथी बदमाश हमले में शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल समेत अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का लिया जायजा ।
👉🏽पेट और सीने में लगी गोली, युवक घायल
रघुराज ने बताया कि हमलावरों ने कंचन यादव पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। 6 से 7 फायर हुए। एक गोली कंचन के सीने में तथा दूसरी पेट मे जा घुसी। मौके पर अफरा-तफरी मच गई इसी बीच एक अन्य युवक के पैर में गोली लगने का पता चला। कंचन को जबलपुर गोलबाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। रघुराज ने बताया कि हमलावरों ने कंचन को घेर लिया था। कुछ लोग किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे।
👉🏽घटनास्थल का जायजा लिया।
जमीन खाली कराने की रंजिश: रघुराज ने बताया कि हमलावर पूर्व सरपंच शनेंद्र चौहान ने गांव में सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था कंचन के सरपंच बेटे ने प्रशासन की मदद से उसके कब्जे से शासकीय जमीन मुक्त कराई थी। तभी से शनेंद्र चौहान कंचन से रंजिश रखने लगा था दोनों के बीच पंचायत चुनाव में भी विवाद हुआ था दो-तीन दिन पहले भी सांद्र ने कंचन को धमकाया था।