जबलपुर सहित एमपी के इन जिलों में मानसून का यलो अलर्ट
जबलपुर. मध्यप्रदेश में इस बार मानसून जल्द ही आमद दर्ज कराएगा, इससे पहले प्रदेश के कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किस गया है, जिसके चलते गरज, चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है, वहीं इंदौर, होशंगाबाद सहित जबलपुर संभाग में तेज बारिश के आसार भी बन रहे है.
बताया जाता है कि मानसून के पहले ही प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जबलपुर में मौसम में आए बदलाव के बाद गर्मी के साथ साथ उमस भी बढ़ी है, जिससे बारिश होने की संभावना प्रबल है. वहीं जबलपुर, अलीराजपुर, बड़वानी, खंडवा, बैतूल, झाबुआ, हरदा, अनूपपुर, डिंडौरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा व सिवनी जिले में भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया गया है, इसके अलावा रीवा, सागर, भोपाल संभाग के कुछ जिलो में बारिश होने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग की माने तो इस बार जल्द ही मानसून दस्तक देगा, इसके साथ ही तेज हवाओं और झमाझम बारिश का दौर शुरु हो जाएगा, हालांकि प्री मानसून का दौर तो प्रदेश में चल ही रहा है, मौसम विभाग का यह भी कहना है कि मानसून की इन्ट्री का इस बार 15 की जगह 14 जून रविवार को हो सकती है.