बीच चौराहे युवक को जबरन गाड़ी में बैठाने एवं मारपीट का आरोप…रास्ते में युवक ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान….
जबलपुर मालवीय चौक से जबरन एक युवक को गाड़ी में बैठा लिया एवं उसे चलती गाड़ी में मारपीट कर घायल कर दिया । चौथे पुल के पास युवक किसी तरह गाड़ी से कूदा एवं रेलवे लाइन के किनारे भागकर वहां निर्माणाधीन एक भवन में अपनी जान बचाई । इसके बाद मोबाइल पर अपने परिजनों से संपर्क कर अपने साथ घटी घटना बताई व अपनी जान को खतरा बताया, युवक के बताए स्थान से परिजन उसे लेकर ओमती थाने पहुंचे । पुलिस युवक के बताएं हुए घटनास्थल पर पहुंची । मामला प्रॉपर्टी लेनदेन का बताया जा रहा है ।
◆ ये है घटना
घटना के संबंध में बताया जाता है कि विजयनगर निवासी सोमेश तिवारी का किसी सुजीत बबलू यादव से प्रॉपर्टी का लेनदेन था । पिछले कुछ दिनों से बातचीत चल रही थी । शाम लगभग 4:30 बजे जब सोमेश मालवीय चौक पर जब पहुंचा तब वहां सुजीत बबलू यादव व उसके साथी आ गए और उन्होंने सोमेश को अपनी गाड़ी में जबरदस्ती बैठाने एवं रास्ते में मारपीट का आरोप है । सोमेश के अनुसार वह चौथा पुल पहुंचने पर किसी तरह उनसे छूट के भागा एवं रेलवे लाइन के किनारे स्थित कुछ घरों में पनाह मांगी परंतु किसी ने उसे अपने घर में आने नहीं दिया, इसके बाद एक निर्माणाधीन मकान में घुसकर सोमेश ने अपनी जान बचाई , एवं परिजनों से संपर्क किया । सोमेश के बड़े भाई एडवोकेट अखिलेश तिवारी व परिजन सोमेश के बताए हुए स्थान पर पहुंचे, एवं उसे लेकर ओमती थाने गए , जहां पुलिस घायल सुमेश को मुलाहजे के लिए भेजते हुए मामले की तस्दीक हेतु घटनास्थल पर पहुंची, जहां आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है । सुमेश एवं परिजनों का कहना है कि मालवीय चौक पर लगे हुए कैमरों की जांच की जाए जिससे स्थिति स्पष्ट हो जाएगी एवम जहाँ वह जान बचाकर भागा है वहां के लोगों से भी सत्यता पता की जा सकती हैं ।
बहरहाल पुलिस ने मामले को जांच में लेते हुए 294,323,327,506,34, धाराओं में कायमी की है । वही मामले को ऊपर से दबाने के प्रयास ही शुरू हो गए हैं ।