वृंदावन से पधारे डॉ स्वामी देव स्वरूपानंद एवं एक पैर से नर्मदा परिक्रमा करने वाले बाबा त्रिलोक दास महाराज पहुंचे बड़ी खेरमाई
◆विलोक पाठक
जबलपुर / वृंदावन से संस्कारधानी पधारे डॉ स्वामी देवस्वरुप आनंद और बाबा त्रिलोक दास महाराज शहर की कुलदेवी मां बड़ी खेरमाई दर्शन करने पहुंचे । जहां पुजारी जी ने माता की चुनरी ओढा कर उनका सम्मान किया ।
उज्जवल भारत अभियान के संस्थापक वृंदावन धाम महाराज जी ने भारत की नदियों भारत की जनजातियों, आदिवासी समुदाय के लोगों और पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया है महाराज श्री नंगे पैर माँ नर्मदा की 4 परिक्रमा एवं अनेक राज्यों की यात्रा की हैं महाराज श्री का संकल्प हिन्दू राष्ट्र बनाना ही नहीं ब्लकि हिन्दुओ को जाग्रत करना हैं । वहीँ बाबा त्रिलोक दास जी महाराज मोहन धाम आश्रम ग्वारीघाट के महंत हैं और निरंतर माँ नर्मदा की परिक्रमा स्वयं एक हाथ और एक पेर से समान्य वाहन के द्वारा 10 परिक्रमा कर चुके है निरंतर जन जागरण नशा मुक्ति के क्षेत्र मे काम करते है <br><br>महाराज का संकल्प हैं कि नर्मदा के तीर तीर एक एसा मार्ग बने जिससे नर्मदा के भक्त जो निरंतर नर्मदा परिक्रमा कर रहे हैं वो माँ को देखते हुए माँ की परिक्रमा करे और नर्मदा शुद्ध हो उनसे मिलने वाले गंदे नाले इत्यादि बंद किए जाए नर्मदा के तट में असंख्य वृक्ष लगाए जाए इसी कामना से इस वर्ष नवंबर माह से अखंड एक पेर से माँ नर्मदा की पैदल <br>परिक्रमा करेंगे ।
इस अवसर पर दीपक द्विवेदी, सुमेश सराफ, बबलू बड़गियाँ सहित अनेक भक्तों का उपस्थित रहे ।