अपराधटॉप न्यूज़

सिहोरा में शिक्षक ने पत्नी को पढ़ाकर नौकरी दिलाई, दहेज प्रथा का केस कर, प्रेमी संग रहने लगी

सिहोरा/ वर्तमान में प्यार की हवा कहें या प्यार का भूत शादीसुदा महिलाओं पर ज्यादा सवार हो रहा है जिसके मामले आये दिन ही देश भर में सुनने को मिल रहे हैं और कुछ तो हमारे आसपास के क्षेत्रों में भी हो रहे हैं लेकिन लोकलज्जा के डर से कुछ पति इसे दबाकर समझाने का प्रयास भी करते रहते हैं। सिहोरा तहसील में भी दो बच्चों की माँ जो वर्तमान में शिक्षिका बन गई है और शादी को 20 वर्ष हो गए तब उसे शिक्षक साथी से प्यार उमड़ आया जिसके लिए उसने सब दाव पर लगा दिया है।
पीड़ित रामजी पटेल ने बताया कि वह सिहोरा तहसील के ग्राम ढकरवाह, थाना मझगवां निवासी है पीड़ित पेशे से शिक्षक हैं जिनका विवाह 25 मई 2002 को पूरे हिन्दू रीति रिवाज के साथ दोनों पक्षों की सहमति से रोशनी पटेल के साथ हुआ था। रामजी पटेल ने बताया कि विवाह के बाद उसने अपनी पत्नी रोशनी पटेल को वर्ष 2004 में बी.ए. कराया और 2006 में एम.ए. इसके बाद पत्नी को 2007 में बी.टी.आई. डिप्लोमा करा दिया था। जो पत्नी को कभी भी कम पढा लिखा होना महसूस नही होने दिए और कम वेतन में ही घर खर्च चलाकर पढ़ाई पूरी कराई और पत्नी को कभी कोई परेशानी नहीं होने दी। साथ ही सारी सुविधाएं दिलाई।
💠 नौकरी लगते बदल गए मैडम के तेवर

पीड़ित शिक्षक रामजी ने बताया कि 25 अक्टूबर 2009 को पत्नी रोशनी की शिक्षा विभाग में टीचर की नौकरी मिल गई, तब से अब तक शादी के बाद दोनों पति पत्नी 17 वर्ष तक एक साथ खुश थे। जिसकी नियुक्ति दूसरे जिले में हुई थी बाद में ट्रांसफर कराकर यहां आई और यहां पर परसेल के एक शिक्षक से मिलने के बाद उसके संबन्ध में आकर अलग रहने लगी।

💠 2018 में मेडम के दिल मे हुई प्रेमी की एंट्री

पीडित ने बताया कि वर्ष 2018 में पत्नी के साथ शिक्षक के साथ में प्रेम संबन्ध शुरू हो गया। इसकी जानकारी जब रामजी को पता चली तो, पत्नी ने उल्टे ही पति को चुपचाप दबाब बनाते हुए, प्रेमी के साथ एकराय होकर उसने पति को ही जान से मारने की धमकी दे दी। जिसके बाद से पत्नी पीड़ित शिक्षक पति को छोड़कर अलग रहने लगी । वहीं पीड़ित ने बताया कि पत्नी अपने प्रेमी से दो बार जानलेवा हमला भी करवाया है।
💠 पत्नी ने 3 प्लाट और जमीन करा ली थी अपने नाम
जनसुनवाई में पहुंचे शिक्षक रामजी पटेल ने बताया कि वह अपनी पत्नी से धोखा तो खा ही गया साथ ही उसने अपनी दौलत और जमीन से भी हाथ धो बैठा , और अब नौकरी के सिवा कुछ नही बचा। जबकि रामजी पटेल ने पत्नी के नाम पर तीन प्लाट और आधा एकड़ कृषि भूमि खरीदकर पत्नी रोशनी के नाम रजिस्ट्री भी करा दी थी।

💠 शादी के 17 वर्ष बाद समझ आई दहेज प्रताड़ना

जनसुनवाई में रोते हुए शिक्षक रामजी पटेल ने कहा कि जब मुझे पत्नी के अवैध प्रेम संबंधों का पता चला, तो मैं एकदम सदमे में चला गया। जिसके बाद रामजी ने पत्नी रोशनी से इन अवैध संबंधों को खत्म करने की बात कही तो उल्टे ही पत्नी द्वारा अपने प्रेमी शिक्षक के साथ मिलकर मेरे ऊपर 17 फरवरी 2018 को दहेज प्रथा का केस दर्ज करा दी जबकि हमारी शादी के 17 वर्ष हो चुके हैं और हमारे दो बड़े बड़े पुत्र हैं। वहीं यह भी चर्चा का विषय रहा कि क्या शादी के इतने वर्षों बाद रामजी की पत्नी को समझ में आया कि उसका पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close