स्मार्ट सिटी के ठेकेदार द्वारा 3 माह से बंद मुख्य मार्ग को भाजपा पार्षद ने जेसीबी की मदद से खुलवाया अधिकारी नहीं सुन रहे थे व्यापारियों की
जबलपुर की गढ़ा क्षेत्र में स्मार्ट सिटी के ठेकेदार द्वारा मुख्य मार्ग को 3 मार्च बंद किया गया था | विकास के नाम पर की जा रही ज्यादती के खिलाफ गढ़ा क्षेत्र के व्यापारी लामबंद हो गए और उन्होंने अधिकारियों से इस बाबत शिकायत की | परंतु अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी | निर्माण के नाम पर अपनी मनमानी करने वाले ठेकेदार द्वारा सड़क को मलबा डालकर अवरुद्ध कर दिया गया था | इस बाबत जब पार्षद जीतू कटारे को व्यापारियों ने शिकायत की तो उन्होंने अधिकारियों से चर्चा की परंतु अधिकारियों ने कोई एक्शन नहीं लिया | लिहाजा अधिकारियों को चेतावनी देने के लिए पार्षद जीतू कटारे ने बीच सड़क पर कुछ दिन पहले बेशर्म के पौधे रोपे थे एवं उल्टा घड़ा कर अधिकारियों का प्रतीक बनाकर उस पर पानी डाला था | परंतु फिर भी अधिकारियों ने कोई एक्शन नहीं दिया| इसके बाद पार्षद जीतू कटारे ने जेसीबी बुलाकर व्यापारियों की मदद से बंद की हुई सड़क का मलवा अलग करा दिया| सड़क के खुलते ही तीन तरफ से यातायात शुरू हो गया एवं व्यापारियों ने राहत की सांस ली |उल्लेखनीय है कि शहर में स्मार्ट सिटी के नाम पर किए जा रहे विकास से नागरिक परेशान हैं हर तरफ खुदाई होने से आमजन त्रस्त है|