महाराष्ट्र पुलिस ने सना के शव की जानकारी देने पर रखा एक लाख का इनाम…. तलाशी के लिए फिर जबलपुर पहुंची नागपुर पुलिस
♦ VILOK PATHAK
महाराष्ट्र पुलिस ने सना के शव को तलाश कर देने वाले या उसकी जानकारी देने वाले को एक लाख का इनाम देने की घोषणा की है | नागपुर पुलिस सना केशव की तलाश को लेकर फिर से हिरण नदी के स्पोर्ट पर पहुंची नागपुर के डीसीपी राहुल मदने ने बताया कि जहां-जहां जानकारी पुलिस की टीम वहां जा जाकर शव तलाश कर रही है| नागपुर पुलिस की इस तलाश में मध्य प्रदेश पुलिस भी साथ दे रही है |
उल्लेखनीय है कि नागपुर अल्पसंख्यक मोर्चा की मंत्री भाजपा नेत्री सना खान की 2 अगस्त को हत्या कर दी गई थी | इसके बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी अमित साहू सहित कुछ लोगों को पकड़ा था | अमित साहू के बयान के अनुसार ही पुलिस शव की तलाश कर रही है | नागपुर पुलिस के मुताबिक आरोपी अमित साहू से कई बार पूछताछ की गई परंतु वह अपने एक ही बयान पर खड़ा है कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर सना की लाश को हिरण नदी में फेंका है | पुलिस सना खान की हत्या के आरोप में उसके पति अमित साहू सहित राजेश रब्बू यादव कमलेश और धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है | वही नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा से बात होने की भी बात सामने आई थी परंतु विधायक ने किसी भी प्रकार का संबंध होने से इंकार कर दिया था | बरहाल चाहे महाराष्ट्र पुलिस हो या मध्य प्रदेश पुलिस दोनों के हाथ आज तक खाली हैं |