अपराधटॉप न्यूज़

पूरे परिवार की गोली मारकर हत्या, 6 की मौत

NEWS INVESTIGATION

THE NI / पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहित परिवार के छः लोंगो की गोली मारकर हत्या। घटना यूपी के देवरिया जिले में आज सोमवार (2 अक्टूबर अहिंसा के दिन) को दिल दहलाने वाली घटना हुई है. जिले के रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते छह लोगों की हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंचकर भारी पुलिस बल द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है.
वहीं इस घटना को लेकर पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. घटनास्थल पर चीख-पुकार से पूरा गांव सहम उठा है. गांव में तनाव का माहौल है. एसपी डॉ. संकल्प शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पीएसी भेजी गई है. वहीं गांव में भारी पुलिस बल मौजूद है.इस पूरी वारदात के मुख्य बिंदु-
👉देवरिया के रुद्रपुर में दो पक्षों में लंबे समय से चल रहा था जमीन का विवाद
👉जमीन विवाद में सत्य प्रकाश दुबे के परिवार पर किया गया हमला
👉सत्य प्रकाश, पत्नी समेत परिवार के पांच लोगों की गोली मारकर हत्या
👉हत्याकांड को अंजाम देने आए प्रेमचंद यादव के भी मारे जाने की सूचना है।

*दोनों पक्षों में था जमीन की विवाद*
लेड़हां टोला गांव में दो पक्षों के बीच जमीन की लड़ाई चल रही थी। सत्य प्रकाश दुबे के परिवार का गांव के ही अभयपुरा टोले के रहने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव के परिवार से झगड़ा चल रहा था। जमीन विवाद की रंजिश में दोनों पक्ष लगातार आमने- सामने आ रहे थे। सोमवार सुबह प्रेमचंद यादव ने दर्जनों लोगों के साथ सत्य प्रकाश दुबे के घर पर हमला बोल दिया। वे लाठी-डंडों और बंदूक से लैस थे। घर के बाहर बैठे सत्य प्रकाश दुबे, उनकी पत्नी समेत पांच की हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी। मरने वालों में दो पुरुष, दो बच्चे और एक महिला शामिल हैं। दूसरी तरफ से भी जवाबी हमला हुआ। इसमें पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव के भी मारे जाने की सूचना है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close