जबलपुर. मध्यप्रदेश में बढ़ते जा रहे कोरोना के कहर को देखते हुए मध्यप्रदेश की शिवराजसिंह चौहान सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है, सरकार ने उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा विभाग की स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की परीक्षाएं स्थगित कर दी है.
बताया जाता है कि मध्यप्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, संक्रमण की इस चैन को तोडऩे के लगातार प्रयास किए जा रहे है, जिसके चलते कालेजों की परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय लिया गया है, उच्च शिक्षा विभाग की परीक्षाएं 29 जून से 31 जुलाई व तकनीकी शिक्षा विभाग की परीक्षाएं 16 जून से 31 जुलाई के बीच होना तय था, लेकिन सरकार ने सभी परीक्षाओं को स्थागित करने का फैसला लिया है, अभी कोई नई तारीख की घोषणा नहीं की गई , लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि राज्य शासन द्वारा आगामी परीक्षा तिथियां अलग से घोषित की जाएगी, गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते प्रोफेसर व छात्र संगठन परीक्षाएं कराने का लगातार विरोध कर रहे थे.