व्हीकल फैक्टरी जबलपुर में हुआ आटोक्रॉस मोटर स्पोर्ट्स का शुभारंभ
@ VILOK PATAHAK / NEWS INVESTIGATION#
व्हीकल फैक्टरी जबलपुर में एवीएनएल चेयरमेन कप के अंतर्गत आटोक्रॉस मोटर स्पोर्ट्स का शुभारंभ श्री सौरभ कुमार सुमन, कलेक्टर जबलपुर के मुख्य आतिथ्य में हुआl
प्रतियोगिता में श्री संजय द्विवेदी सीएमडी एवीएनएल, श्रीमती रश्मि द्विवेदी, अध्यक्ष महिला कल्याण समिति एवीएनएल आवडी चेन्नई, श्री संजीव कुमार भोला सी जी एम व्ही एफ जे, श्रीमती रचना भोला, अध्यक्ष महिला कल्याण समिति व्हीएफजे तथा श्री के एल पटेल, रिजनल मैनेजर एमपी टूरिज्म सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। ऑटोक्रॉस मोटर स्पोर्ट इवेंट में 70 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लियाl समारोह के मुख्य अतिथि श्री सौरभ कुमार सुमन तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों ने फ्लैग ऑफ करके इस मोटर स्पोर्ट्स इवेंट की शुरुआत कीl
उल्लेखनीय है कि व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर एक सैन्य वाहन निर्माता निर्माणी है तथा व्ही एफ जे के पास अपना खुद का टेस्ट ट्रैक हैl व्ही एफ जे के इसी टेस्ट ट्रैक में इस इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों को लगभग 1.7 किलोमीटर की दूरी कम से कम समय में तय करनी थीl अपने उद्बोधन में समारोह के मुख्य अतिथि श्री सौरभ कुमार सुमन, कलेक्टर जबलपुर ने कहा कि ऐसे आयोजन से न केवल जबलपुर अपितु पूरे मध्य प्रदेश में मोटर स्पोर्ट्स के प्रति लोगों में जागरूकता बढेगी तथा न केवल जबलपुर अपितु पूरे मध्य प्रदेश के मोटर स्पोर्ट्स में रुचि रखने वाले नागरिकों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा अवसर प्राप्त होगाl इस विशिष्ट आयोजन के लिए उन्होंने व्हीकल फैक्ट्री प्रबंधन को अपनी शुभकामनाएं दीl
इस अवसर पर श्री संजय द्विवेदी, सी एम डी एवीएनएल ने भी इस पूरे स्पोर्ट्स इवेंट के सफल आयोजन के लिए वीएफजे प्रबंधन को अपनी शुभकामनाएं दी तथा आगे भी इस तरह के आयोजन कराए जाने की बात कहीl इसके साथ ही श्री संजीव कुमार भोला सीजीएम व्ही एफ जे ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उन्हें आश्वस्त किया कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन व्ही एफ जे प्रबंधन द्वारा पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ संपन्न किए जाएंगे l