सिटी न्यूज़

हनुमानताल वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी विनय सक्सेना का सघन जनसंपर्क

न्यूज़ इन्वेस्टीगेशन

जबलपुर:– चुनावी महासंग्राम में अपनी जीत का परचम लहराने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी विनय सक्सेना ने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ बुधवार को हनुमान ताल वार्ड में घर-घर जाकर संपर्क किया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में चल जनसंपर्क अभियान के दौरान विनय सक्सेना ने कहा कि बीते 5 सालों में उनके द्वारा कराए गए जनहित और विकास कार्यों का ही परिणाम है कि आज चुनाव में उनका काम बोल रहा है जनता का कहना है कि जिसने उनके सुख-दुख में साथ निभाया और समस्याओं से छुटकारा दिलाया है वे ऐसे व्यक्ति का साथ अवश्य देंगे।हनुमानताल वार्ड में विनय सक्सेना ने अपने जनसंपर्क की शुरुआत हनुमानताल स्थित भैरव मंदिर में पूजन अर्चन के साथ की इसके बाद गोपाललाल जी मंदिर, बड़े जैन मंदिर, कुंजड़हाई मस्जिद, विश्वकर्मा मुहल्ला, कोष्टा मुहल्ला, दुर्गामंदिर फूटाताल के आस–पास का क्षेत्र, मलखम मंदिर सठिया कुआं, व्यवहार जी का बाड़ा, शुक्रवारी बजरिया, लाल कुआं, दरहाई, मौलाना की गली, निसार अली का बाड़ा, तमरहाई चौक,  गुड़हाई होते हुए छोटे महावीर मंदिर में हनुमानताल वार्ड के जनसंपर्क का समापन हुआ। इस दौरान कांग्रेस सहकारिता के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय, बाबू विश्वमोहन, शिवकुमार चौबे,सुभाष अग्रवाल, यतीश अग्रवाल, हरी तिवारी, शेखर तिवारी महाराज, एडवोकेट सुनील सोनी, शैलेंद्र गुप्ता, विमल शर्मा, नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश यादव, इंदिरा पाठक तिवारी, कहकशां अंजुम, रानू, राखी रज्जू सराफ, मुकेश सराफ, मनीष सराफ, अजय रावत, सिद्धांत जैन गोलू, सौरभ रैकवार, नीटू जैन, चिराग जैन, सक्षम ताम्रकार, आशीष उसरेटे, ताहिर खान,सचिन खरे, आलोक गुप्ता बंटू,  अशोक सोनी, मनोज चौरसिया, अल्केश गुप्ता, एडवोकेट आकाश तिवारी, पप्पू अग्रवाल, रीतेश बर्वे, अजीत सोनी, तपन कुरेले, मोनू नामदेव, अंशित सोनी, समर्थ अग्रवाल, मनोज विश्वकर्मा, रामू यादव, अजीम खान के अलावा प्रणेश जैन, दीपक छिरोल्या मिंटू, मार्को बाबा, राजीव तिवारी, विक्की पटेल, विनय सोधिया, प्रशांत जैन सनी, सत्यम तिवारी बाबा, यशो बड़कुल, मोहम्मद नुरुल्लाह खान,  एजाज उस्मानी, लतीफ अंसारी, मजहर उस्मानी, आमिर पहलवान, जैनुल, विनोद बैन, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस और क्षेत्रीय गणमान्य जन मौजूद रहे।
VILOK PATHAK
NEWS INVESTIGATION
33.11.51
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close