उत्तर विधानसभा प्रत्याशी ने जारी किया दृष्टि पत्र..मठ मंदिरों के कायाकल्प सहित जैन आयोग के गठन का होगा प्रयास
जबलपुर उत्तर विधानसभा के प्रत्याशी अभिलाष पांडे ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आगामी 5 वर्षों के लिए उत्तर विधानसभा के विकास हेतु एक दृष्टि पत्र जारी किया । अभिलाष ने कहा की उत्तर विधानसभा में मेरा आने वाली 5 वर्षों का जो भी प्रयास होगा वह आज इस दृष्टि पत्र के माध्यम से मैं आप सब एवं जनता के समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूं | आज बीजेपी मध्य प्रदेश द्वारा प्रदेश के विकास का विजन डॉक्युमेंट जारी किया गया है जिसमें उत्तर मध्य विधानसभा भी कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेगी एवं क्षेत्र की कुछ मूलभूत आवश्यकताओं का निराकरण भाजपा के द्वारा होगा |
दृढ़ संकल्प एवं दृष्टि पत्र
शहर के संस्कृत एवं धार्मिक केंद्र हनुमान ताल का संयोजित एवं आकर्षक ढंग से विकास करना और तालाब के पानी को साफ रखने के लिए विशेष व्यवस्था करना, पर्यटन हेतु माढोताल का उन्नयन एवं आकर्षक विकास करना, सुप्रसिद्ध शास्त्री ब्रिज जो की पुराना एव छोटा महसूस होने लगा है उसे नए सिरे से चौड़ीकरण करवाना दमोह नाका से गोहलपुर रोड के बीच बहु प्रतीक्षित मोती नाला पुल का चौड़ीकरण कराया जाएगा, शहर के पुराना बस स्टैंड (नवभारत प्रेस के समीप )की भूमिका शहर एवं जनहित में विकास किया जाएगा, दमोह नाका का स्थित क्षेत्रीय बस स्टैंड की भूमि का सुनियोजित ढंग से जनहित में विकास करवाएंगे, शहर के मध्य में स्थित चांडाल भाटा, ट्रांसपोर्ट नगर का भी युक्ति युक्त तरीके से व्यवस्थित विकास करवाना, शहर के मध्य रानीताल खेल परिसर को समुचित रूप से सर्व सुविधायुक्त बनाना एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाना, शहर के मध्य स्थित रानीताल खेल परिसर में हॉकी एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम में गैलरी का निर्माण करवाना, आईटी के बच्चे बहुत बड़ी संख्या में शहर के बाहर जॉब के लिए चले जाते हैं ऐसे बच्चों को जबलपुर में आईटी पार्क में जॉब की व्यवस्था करवाना, उत्तर मध्य विधानसभा में पुरातन संस्कृति एवं हमारी धरोहरों को संरक्षित एवं उनका सौंदर्य करण करवाना, उत्तर मध्य विधानसभा में विभिन्न जाति संप्रदाय के धर्मामवलंबी उनकी तीर्थ स्थल एवं धार्मिक आस्था के मठ मंदिरों का संरक्षण और उनका सौंदर्यकरण कराया जायेगा, जैन बोर्ड का गठन कराने का प्रयास हमारी प्रमुख प्राथमिकता होगी,
इसके साथ ही विधानसभा में चौमुखी विकास हेतु सदैव भाजपा संकल्पित रहेगी यही हमारा दृढ़ संकल्प है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के दर्शन के लिए ट्रेन की सुविधा उपलब्ध करवाना, आधुनिक सुविधाओं से युक्त व्यवस्थित बाजार विशेष तौर पर महिलाओं हेतु सुरक्षित एवं व्यवस्थित बाजार की व्यवस्था, विधानसभा के अंतर्गत सभी चौराहों उद्यानों को आकर्षित एवं भव्य स्वरूप प्रदान करवाना, हर विधा से संबंधित विषय पर रोजगार मेला का आयोजन करना, नगर निगम एवं जेडीए संबंधित लीज आदि का सरलीकरण, नवयुवक एवं उनके व्यवसायों को कौशल विकास संस्थानों में निशुल्क सिविर आयोजित कर उन्हें विशेषज्ञो द्वारा प्रशिक्षित करवाना, शहर के मध्य स्थित विक्टोरिया हॉस्पिटल में और अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराना, भंवरताल स्थित रानी दुर्गावती संग्रहालय को सांस्कृतिक चेतना के प्रतीकात्मक तौर पर भव्य एवं आकर्षक बनाना, लटकारी के पड़ाव स्थित सब्जी मंडी एवं निवाड़गंज सब्जी मंडी को सर्व सुविधायुक्त व्यवस्थित बनाना, कृषि उपज मंडी की भूमि पर एक विशाल कम्युनिटी हॉल का निर्माण करवाना, उत्तर मध्य विधानसभा के शिक्षित छात्र-छात्राओं को सही प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कंपनियों में प्लेसमेंट दिलवाना, शासकीय विद्यालय एवं नगर निगम द्वारा संचालित स्कूलों का उन्नयन करवाना, सिटी डिस्पेंसरी कोतवाली तथा उत्तर विधानसभा नगर निगम द्वारा संचालित औषधालय का आधुनिकीकरण कर विस्तार करवाना, यातायात व्यवस्था को शुभ व्यवस्थित करना साथ ही सुचारु यातायात व्यवस्था हेतु जहां जरूरत है वहां फ्लाई ओवर का निर्माण का प्रयास, माढ़ोताल स्थित मध्य प्रदेश शासन की 55 एकड़ भूमि का यथायोग्य विकास करना, हाथ ठेला एवं रेहड़ी, फुटपाथ व्यापारी के लिए व्यापारिक स्थल की समुचित व्यवस्था करना, 41 नंबर स्कीम से संजीवनी नगर को जोड़ने वाला ओवर ब्रिज, मॉर्निंग वॉकर्स के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करना यही हमारा प्रयास होगा जिससे आगामी 5 वर्षों में उत्तर मध्य विधानसभा विकसित होगी।