कुछ लोगों ने इतिहास में छुपे तथ्यों को दबा दिया : दत्तात्रेय होसबोले

VILOK PATHAK / NEWS INVESTIGATION
नई दिल्ली पत्रकार हेमंत शर्मा की पुस्तक “राम फिर लौटे” का विमोचन किया गया| इस अवसर पर जाने-माने बुद्धिजीवी व कई राजनीतिक हस्तियां उपस्थित हुई | इस अवसर पर पधारे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने इस विमोचन के अवसर पर कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि धर्म की रक्षा के लिए खून न बहे साथ ही कुछ लोगों ने इतिहास में छुपे तथ्यों को दबा दिया है| उन्होंने कहा कि सत्य और न्याय की जीत हमेशा हिंसक संघर्षों से हुई है और मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह सुनिश्चित करना है कि धर्म की रक्षा के लिए कभी खून ना बहाना पड़े |उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने इतिहास के तथ्यों को दबाकर एक अलग कहानी करने का प्रयास किया है, एक साधारण तथ्य से उन्हें चुप करा देना चाहिए की राम मंदिर को जन्म भूमि पर फिर से बनाने का प्रयास एक बार नहीं पिछले समय में 72 बार किया गया है | इस भारत का समाज प्रभु श्री राम की जन्म भूमि के प्रति अपने सम्मान और उसे पर अपने अधिकार को कभी नहीं भूला| इस जन्म भूमि के लिए हर पीढ़ी ने संघर्ष किया है |इस पुस्तक विमोचन के अवसर पर उत्तर प्रदेश के सांसद और मंत्री सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता भी उपस्थित थे|