अचानक कलेक्टर पहुँचे एकलव्य आवासीय विद्यालय. बच्चों से की चर्चा.
जबलपुर – कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी आज देर शाम रामपुर स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय पहुँचे और यहाँ रहकर अध्ययन कर रहे बच्चों से उनकी पढ़ाई-लिखाई पर चर्चा करने के साथ ही उनसे यहाँ उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली । इस दौरान नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ भी उनके साथ थे । कलेक्टर ने आवासीय विद्यालय के बच्चों से बातचीत के दौरान भोजन, बिजली, पानी आदि की व्यवस्थाओं के बारे में भी पूछताछ की । कलेक्टर ने इस मौके पर बच्चों से मिले सुझाव पर उनकी रूचि के मुताबिक भोजन के मेन्यू में कुछ परिवर्तन करने के निर्देश दिये । डॉ इलैयाराजा ने राज्य शासन की आकांक्षा योजना के तहत शासकीय व्यय पर नीट, जेईई, क्लेट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की निजी कोचिंग संस्थानों में तैयारी कर रहे बच्चों से भी चर्चा की तथा कोचिंग संस्थान उनके आने-जाने के लिये उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली ।
मेडिकल कॉलेज के रैनबसेरा का भी किया निरीक्षण :-
एकलव्य आवासीय विद्यालय के पहले कलेक्टर डॉ इलैयाराजा राजा टी ने नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ के साथ मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित रेनबसेरा का निरीक्षण किया । उन्होंने यहाँ रह रहे मरीजों के परिजनों से चर्चा की । इस मौके पर रैनबसेरा का संचालन कर रही संस्था मोक्ष मानव के प्रमुख आशीष ठाकुर ने मरीजों के परिजनों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था तथा बेसहारा मरीजों के उपचार के लिये संस्था द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी । डॉ इलैयाराजा ने गरीब और बेसहारा मरीजों के उपचार तथा उनके परिजनों को ठहरने तथा भोजन आदि की व्यवस्थाओं के लिये मोक्ष मानव संस्था की तारीफ की । इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ अरविंद शर्मा भी मौजूद थे ।