समय सीमा में निराकरण नहीं कराने वाले अधिकारियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
News Investigation "The Real Truth Finder"
◆ विलोक पाठक
न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन
समय सीमा में निराकरण नहीं कराने वाले अधिकारियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
जबलपुर, 7 जनवरी (हि.स.)। सी.एम. हेल्प लाइन के अंतर्गत नगर निगम को प्राप्त शिकायतों पर निराकरण की स्थिति के संबंध में जानकारी लेने निगमायुक्त प्रीति यादव ने अधिकारियों की बैठक मानस भवन में बुलाई और समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पाया गया कि बहुत से प्रकरण हैं जिनमें समय सीमा में कार्यवाही नहीं हुई है, जिस पर निगमायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सी.एम. हेल्प लाइन में प्राप्त शिकायतों का संतुष्टि के साथ प्राथमिकता के आधार पर समय सीमा में निराकरण कराए।
निगमायुक्त ने समीक्षा बैठक के दौरान स्पष्ट रूप से सभी अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि सी.एम. हेल्प लाइन के प्रकरणों में हीला हवाली बरतने वाले एवं समय सीमा में निराकरण नहीं कराने वाले अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। इसलिए सभी अधिकारी अपने अपने विभाग से संबंधित शिकायतों का अवलोकन करें और उसक त्वरित निराकरण कराए। निगमायुक्त ने समीक्षा बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को बताया कि सी.एम. हेल्प लाइन के प्रकरणों के निराकरण की जानकारी हर दूसरे दिन ली जोयेगी। सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग के प्रकरणों की अपने स्तर पर तैयारी कर समय सीमा में अनिवार्य रूप से निराकरण कराकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
51
1