जॉय स्कूल के संचालक पर भगवान राम के खिलाफ अपशब्द लिखने का आरोप, विश्व हिंदू परिषद ने किया प्रदर्शन, एफआईआर दर्ज
News Investigation "The Real Truth Finder"

◆ विलोक पाठक
न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन
जबलपुर जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन एक बार फिर सुर्खियों में है। अखिलेश मेबन पर सोशल मीडिया में भगवान राम के खिलाफ अपशब्द लिखने का आरोप है। अखिलेश मेबन की इस हरकत पर मंगलवार काे विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने स्कूल में तोड़फोड़ कर जमकर हंगामा किया। प्रदर्शन के दौरान हिंदूवादी संगठनों और स्कूल प्रशासन के बीच झड़प हुई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। इसके बाद मामले की जांच शुरू की।
बीते दिनों एक धर्मांतरण के आरोप को लेकर रांझी थाने में हिंदूवादी संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया था। ईसाई समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया है कि हिंदूवादी संगठनों ने समाज के वरिष्ठों के साथ मारपीट की। इस घटना के बाद अखिलेश मेबन ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर भगवान राम के बारे में अपमानजनक शब्द लिखे। व्हाट्सएप स्टेटस देखने के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया और सैकड़ों कार्यकर्ता विजयनगर स्थित जॉय स्कूल के बाहर एकत्र हो गए। हिंदूवादी संगठनों का आरोप था की अखिलेश द्वारा जानबूझकर भगवान श्री राम का अपमान किया है जिसके चलते संगठन के कार्यकर्ता उग्र हो गए। उन्होंने स्कूल में तोड़फोड़ चालू कर दी। इसके बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता विजयनगर थाने पहुंचे जहां पुलिस ने उनसे आवेदन लिया है। कार्यकर्ता एफआईआर पर अड़े रहे परंतु पुलिस ने मामले की जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन शुरू से विवादों में घिरे रहे हैं। ऊंची पहुंच और रसूखदार लोगों के साथ जनप्रतिनिधियों से संबंध रखने वाले मेवन पर कई आरोप लगे। परंतु रसूख के कवच कुंडल के चलते उनका कुछ नहीं बिगड़ सका। पिछले समय कलेक्टर द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर भी सुर्खियों में छाए रहे। विश्व हिंदू परिषद के सुमित सिंह ठाकुर ने बताया कि भगवान राम के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले अखिलेश मेबन के खिलाफ पुलिस ने शिकायत ली है जिसके लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया जा रहा है, यदि 24 घंटे में एफआईआर नहीं होती तो विश्व हिंदू परिषद आगे की कार्यवाही करेगा
वहीं विश्व हिंदू परिषद एवं हिंदूवादी संगठनों की अल्टीमेटम को देखते हुए प्रशासन ने अखिलेश मेबन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी संयोजिका नेहा प्यासी द्वारा FIR दर्ज कराई गई l इस कार्रवाई के बाद भी हिंदूवादी संगठनों में भारी रोष व्याप्त है। उनकी मांग है कि मेवन को कठिन से कठिन सजा दी जाए।
@vilok pathak