पुलिस कार से बरामद किए 79 लाख रुपए.. आयकर विभाग की टीम पहुंची
NEWS INVESTIGATION / VILOK PATHAK
जबलपुर संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में भेड़ाघाट बायपास पर एक कार से 79 लाख रुपए बरामद किए| थाना प्रभारी रमेश नर्रे के अनुसार पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की एक किया कंपनी की कार में दो लोगों द्वारा कुछ संदिग्ध वस्तु ले जाए जा रही है| पुलिस ने भेड़ाघाट बायपास पर नाकेबंदी कर दी इसी दौरान किया कंपनी की गाड़ी जिसका नंबर एमपी20ZA5138 था पुलिस को आते दिखाई दी जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया| गाड़ी के भीतर दो लोग सवार थे जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम सतीश लालवानी एवं अन्य बताया| पुलिस ने गाड़ी की जब तलाशी ली तो उसमें बड़ी मात्रा में नगद रकम पायी गयी| पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई| बैग के अंदर रखे हुए नोटों की गिनती की गई जो 79 लाख रुपए होना पाई गई| पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह लोहे के व्यापारी हैं एवं किसी अन्य व्यापारी को रकम देने के लिए नागपुर जा रहे थे| दस्तावेज मांगने पर उनके पास इसकी कोई जानकारी नहीं थी| इसके बाद पुलिस ने आयकर विभाग को तत्काल सूचना दी जिससे आयकर विभाग की टीम मौके पर पहुंची एवं रकम के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी|
51/33/11