जबलपुर- अवैध शराब को रोकने महिलाओं ने लाठी उठाते हुए दिया अल्टीमेटम
News Investigation / Vilok Pathak
The NI / पनागर क्षेत्र के रिठोरी गांव में अवैध शराब बनाने को लेकर महिलाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है| महिलाओं ने गांव में बिक रही शराब को रोकने हेतु अब हाथ में लाठी उठा ली है| अवैध शराब की बिक्री रोकने हेतु रोजाना दर्जनों महिलाएं लाठी लेकर क्षेत्र में निकल पड़ती है| उन्होंने अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों को कुछ दिनों का अल्टीमेटम भी दिया है| दरअसल अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के चलते कई लोगों ने आत्महत्या कर ली थी | पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई कर खानापूर्ति की जाती है परंतु शराब के कारोबारी अपना व्यापार फिर से शुरू कर देते हैं| इस पनागर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रिठौरी गांव की जनसंख्या लगभग 4000 के आसपास है| इस गांव में दर्जनों परिवारों द्वारा अवैध शराब कारोबार किया जाता है| जिसके चलते महिलाओं ने शराब बंद करो का नारा लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया है| यह महिलाएं हाथ में लाठी लेकर सड़कों पर निकलती है एवं लोगों को शराब न बचने एवं पीने को लेकर समझाईश भी देती है|
51 33