टॉप न्यूज़

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में पुलिस और एनएसयूआई के बीच झड़प ..30 कार्यकर्ता गिरफ्तार

News Investigation / Vilok Pathak

The NI 51 / जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प हो गई| घटना के संबंध में बताया जाता है कि विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितता को लेकर एनएसयूआई वहां पर प्रदर्शन करने जा रही थी| जिसमें सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे| वहीं पुलिस पूर्व सूचना के अनुसार अपनी तैयारी कर बेरीकेट लगाकर खड़ी थी, जैसे ही एनएसयूआई कार्यकर्ता वहां पहुंचे पुलिस ने उनको वहां घुसने से रोका| इसके बाद जब कार्यकर्ता जबरदस्ती घुसने लगे तो पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक वहां से खदेड़ दिया| पुलिस ने 30 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है| प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ता कुलपति को चूड़ियां भेंट करने जाने वाले थे पुलिस ने उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया| एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सचिन रजक ने बताया की विश्वविद्यालय में बहुत समय से अनियमितताए हो रही हैं| छात्रों को सुविधाओं के नाम पर भटकाया जा रहा है जबकि करोडो रुपए का बजट आता है| विश्वविद्यालय में चोरों का आतंक है छात्रों की बाइक चोरी हो जाती है एवं अन्य अपराध भी हो रहे हैं| जबकि विश्वविद्यालय प्रबंधन सुरक्षा का दावा करता है एवं इस पर लाखों रुपए खर्च करता है| प्रदर्शन के पहले कार्यकर्ता 100 मीटर पहले रुक गए एवं वहां से पैदल चलकर गेट पर धरना दिया, इसके बाद जब चूड़ियां लेकर अंदर प्रवेश करने का प्रयास करने लगे तो पुलिस ने उन्हें लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया| इसके बाद स्थिति बिगड़ गई और एनएसयूआई कार्यकर्ता एवं पुलिस के बीच झड़प हो गई| वहीं पुलिस को पूर्व सूचना के अनुसार प्रदर्शन में विवाद की आशंका थी जिसके चलते चार थानों का पुलिस बल वहां तैनात था|

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close