टॉप न्यूज़
कलेक्टर जबलपुर ने गेहूं उपार्जन से सम्बंधित जारी की महत्वपूर्ण सूचनाएं
न्यूज़ इन्वेस्टीगेशन
जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने किसानों के हित को देखते हुए गेहूं उपार्जन से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं जारी की हैं। इन सूचनाओं के माध्यम से किसान गेहूं उपार्जन से संबंधित महत्वपूर्ण बातों को जान सकते हैं।
◆ ज़िले में 125 रुपये बोनस के साथ न्यूनतम समर्थन मूल्य (2400 प्रति क्विंटल) पर गेंहूँ की ख़रीदी दिनांक 29.03.2024 से प्रारंभ हो रही है।
◆किसान द्वारा अपनी सुविधानुसार उपार्जन केन्द्र, विक्रय दिनांक और समय का चयन स्लॉट बुकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
◆ बिना स्लॉट बुकिंग किए उपार्जन केन्द्र अथवा उपार्जन केन्द्र परिसर में गेंहूँ लाना सर्वथा वर्जित होगा।
◆ बिना स्लॉट बुकिंग किए उपार्जन केन्द्र पर गेंहूँ लाने वाले किसानों के पंजीयन निरस्त किए जाएँगे और उनसे ख़रीदी नहीं की जायेगी।
◆ केवल साफ़-सुथरा तथा सूखा NON-FAQ गेंहूँ ही ख़रीदा जाएगा।
◆ उपार्जन केन्द्र पर पंखा, छन्ना, ग्रेडिंग मशीन और मॉइस्चर मीटर की व्यवस्था रहेगी।
◆ यदि किसान NON-FAQ गेंहूँ उपार्जन केन्द्र पर लाते हैं तो उन्हें स्वयं के खर्चे पर उसे अपग्रेड करना होगा।
◆ किसानों को यह सलाह दी जाती है कि वह गेंहूँ की तुलाई करवाकर, पावती प्राप्त कर, गेंहूँ को बोरों में भरने के बाद टैग लगाने की पुष्टि करने के उपरांत ही उपार्जन केन्द्र से प्रस्थान करें। उपार्जन केन्द्र प्रभारी के भरोसे गेंहूँ छोड़कर कदापि ना जाएँ।