टॉप न्यूज़

हत्या के प्रकरण के ईनामी वारंटी की गिरफ्तारी हेतु जिला कटनी, हिमाचल प्रदेश तथा चित्रकूट टीमें रवाना

न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन – 51

♦ विलोक पाठक 

The NI / एसपी आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर फरार स्थाई 25 हजार रूपये का ईनामी वारंटी किस्सू उर्फ किशोर तिवारी की गिरफ्तारी हेतु जिला कटनी, हिमाचल प्रदेश के ज्वालाजी जिला कांगडा तथा चित्रकूट टीमें रवाना हो गयीं है। उल्लेखनीय है कि न्यायालय द्वारा अपराध क्रमंाक 295/85 धारा 364, 365, 302, 201, 120बी,34 भादवि के प्रकरण में आरोपी किस्सू उर्फ किशोर तिवारी पिता गोवर्धन तिवारी उम्र 61 वर्ष निवासी हीरागंज कटनी का गैरम्यादी वारंट जारी किया गया था। फरार वारंटी किस्सू उर्फ किशोर तिवारी के विरूद्ध जारी गैरम्यादी वारंट की तामीली के लगातार प्रयास किये गये किंतू वह लगातार फरार है। फरार वारंटी को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी मे सहयोग प्रदान करने वाले को 10हजार रूपये का इनाम जबलपुर एसपी द्वारा की गयी थी जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी हेतु हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी किन्तु गिरफ्तारी नहीं की जा सकी। आरोपी के पकडे न जाने पर ईनाम की राशि बढाये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर को प्रतिवेदन भेजा गया। जिसके बाद आईजी अनिल कुशवाहा ने जबलपुर ने इनाम की राशी बढाकर 25हजार रूपये कर दी गयी है। पुलिस ने अपील की है कि फरार आरोपी के सम्बंध मे किसी भी व्यक्ति को जानकारी प्राप्त होती है तो कन्ट्रोलरूम के दूरभाष क्रमाँक 0761-2676100, 2676102, 7587632700 एवं थाना प्रभारी कोतवाली के मोबाईल नम्बर 9479994041, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली के मोबाईल नम्बर 9479994004 पर सूचना दे सकते है। सूचनाकर्ता का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा।

33.51.11

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close