टॉप न्यूज़मध्यप्रदेश
अंतरराष्ट्रीय कंपनी AMAZON से ऑनलाइन 20 किलो गांजा की तस्करी करने बाले गिरोह के दो साथी गिरफ्तार…
-भिंड-ग्वालियर रोड गोविंद ढाबे से हुई गिरफ्तारी।
-आरोपी द्वारा गांजे पर कड़ी पत्ते का टैग लगाकर आंध्रप्रदेश से ग्वालियर, भोपाल, कोटा और आगरा जैसे अन्य जिलों में AMAZON से की जाती थी डिलेवरी।
– पुलिस ने किया खुलासा।
-AMAZON के माध्यम से अभी तक 1 टन गांजा की जा चुकी है तस्करी।
– डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से 1 करोड़ 10 लाख के लेनदेन की पुष्टि।
-66.66% प्रतिशत हिस्सा जाता था AMAZON पर।
-कंपनी के सेलर के द्वारा शिकायत पर पुलिस हुई थी अलर्ट।
-आरोपी के कब्जे से 20 किलो गांजा, एयर एशिया एयरलाईंस विशाखापटनम का फ्लाइट टिकट, इंडिगो एयरलाइंस ग्वालियर से दिल्ली का टिकट, AMAZON पैकिंग की काली पॉलीथिन सहित कई पैकिंग जप्त की।
-सायबर सेल की मदद से गोहद थाना पुलिस की कार्यवाही।
-आरोपियों से जुटाई जा रही है जानकारी।