टॉप न्यूज़

कर्तव्यनिष्ठ कलेक्टर की कार्यवाही के आगे नही चले रसूख के कवच कुंडल… जॉय स्कूल संचालक गिरफ्तार

VILOK PATHAK

न्यूज़🔍इन्वेस्टिगेशन

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा प्राइवेट स्कूलों पर नकेल कसने को लेकर फिर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की गई।
विजयनगर के जॉय स्कूल के प्रबंधन पर 15 हजार स्टूडेंट से ज्यादा फीस वसूलने का आरोप है। जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैनेजमेंट के विरुद्ध प्रशासन को आय-व्यय की जानकारी देने में भी हेरफेर का आरोप है स्कूल ने 25 करोड़ से ज्यादा की राशि को अन्य स्त्रोत से प्राप्त आय दर्शाई।
25 करोड़ से ज्यादा की अवैध फीस वसूली मामले में जबलपुर में स्कूल संचालन समिति अध्यक्ष और सचिव को गिरफ्तार कर लिया गया है। ज्यादा फीस लेने पर जबलपुर के जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध न केवल एफआईआर दर्ज की गई बल्कि जॉय एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष अखिलेश मेबिन और सचिव अनुराग श्रीवास्तव को गिरफ्तार भी किया गया है। जिला प्रशासन और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्कूल प्रबंधन पर विजय नगर थाने में एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने जॉय एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष अखिलेश मेबिन और सचिव अनुराग श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया। जबकि कोषाध्यक्ष अभी फरार हैं।
कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा स्कूल फीस में हो रही अवैध वसूली के खिलाफ जांच के एक अभियान के चलते कई निजी स्कूलों पर शिकंजा कसा। उनकी इस त्वरित कार्यवाही में कई सफ़ेद पोस शिक्षा माफियाओं के नाम सामने आने लगे तथा किताब पुस्तक विक्रेताओं से सांठगांठ का भी खुलासा होने लगा। इसके चलते जिला कलेक्टर ने बिना किसी दबाव से शिक्षा एवं किताब माफियाओं की गिरफ्तारी शुरू कराई। अधिकांश अभिभावकों को स्कूल की फीस जो शासन के नियमानुसार गलत थी उसे लौटाने का क्रम शुरू हुआ। जॉय स्कूल के खिलाफ गड़बड़ी सामने आने पर विधिवत कार्यवाही के चलते अखिलेश मेबन एवं अन्य को गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी पर शहर में एक चर्चा का विषय बना हुआ है एवं कलेक्टर सक्सेना की तारीफ हो रही है। उनके साथ उनकी टीम एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह और उनके मातहत भी इस कारवाई में जनता से प्रशंसा प्राप्त कर रहे हैं।
ऊंची रसूख और सत्ता में दखल रखने वाले मेबिन का लोगों के प्रति अभद्र व्यवहार सर्व विदित है। स्कूल परिसर में घर , बच्चों के सामने सिगरेट पीने सहित एक पत्रकार को गोली मारने की धमकी जैसे गम्भीर आरोप लग चुके हैं। विद्या के मंदिर रुपी स्कूल में बाउंसरों को रखने वाले मेबिन की खूब चर्चा शहर मे है। पिछले समय से कई शिकायतें होने के बाद राजनैतिक रसूख रूपी कवच कुंडल पहनने वाले मेबिन पर आखिर एक ईमानदार कलेक्टर दीपक सक्सेना की कारवाई भारी पड़ गयी। फिलहाल उसे मेडिकल चेकअप कर जेल भेज दिया गया।

1176 . 51 .  33.

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close