योगी की तर्ज पर मोहन सरकार का एक्शन…मन्दिर में बछड़े का सिर फेंकने वालों का पुलिस ने निकाला जुलूस : NSA की हुई कारवाई
आरोपियों के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
◆ विलोक पाठक / न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन
The NI / रतलाम जिले के जावरा में जागनाथ मंदिर में गोवंश का कटा सिर फेंकने वाले आरोपियों को पकड़ने के बाद पुलिस ने जुलूस निकाला। इसके साथ ही चारों आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) की कार्रवाई करते हुए इन्हें उज्जैन के भैरोगढ़ जेल भेज दिया है।
इन आरोपियों में पुलिस ने सलमान पिता मोहम्मद मेवाती उम्र 24 साल निवासी मेवातीपुरा, जावरा, शाकिर पिता शाहिद कुरैशी उम्र 19 साल निवासी जेल रोड, जावरा, नौशाद उर्फ हनुमार पिता भुरे खां कुरैशी उम्र 40 साल निवासी जूना कबाड़ा, जावरा व शाहरुख पिता अब्दुल सत्तार उम्र 25 साल निवासी अरब साहब कॉलोनी, आरोपी सलमान और शाकिर को पुलिस ने शुक्रवार सुबह ही गिरफ्तार कर लिया था। इन दोनों पर मंदिर में गोवंश का सिर फेंकने का आरोप है। वहीं, आरोपी शाहरुख और नौशाद को देर रात पकड़ा। सूत्रों के मुताबिक, इन दोनों की गोवंश काटने में भूमिका सामने आ रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर इन्हें पकड़ा।
आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चला कर अवैध निर्माण तोड़ दिए गए। आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर की ततपरता से कार्यवाही ही गयी जब पुलिस और प्रशासन आरोपियों के मकान तोड़ने पहुंचा, तब एक आरोपी के घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे मिले। फिलहाल पुलिस मामलें की जांच कर रही है।
Vilok 51 33 11