शादी के एक दिन पहले, सड़क हादसे में युवक की मौत
न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन
जबलपुर/ सिहोरा थाना क्षेत्र में युवक का सिर सड़क हादसे में किसी भारी वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह कुचलकर बिखर गया , घटना सुबह 4 बजे के आसपास की है। जो मामा के यहाँ से लौट रहा था और रास्ते मे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की एक दिन बाद शादी होनी थी। लेकिन सारी तैयारियां और खुशियां मातम में बदल गई । वहीं परिजनों का हाल बेहाल है।
सिहोरा थाना क्षेत्र के एनएच 30 बजरंग बाडा बरगी ग्राम के पास सुबह 4 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से सोहेल खान पिता आयूब खान 24 वर्ष पहरेवा थाना खितौला निवासी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सिहोरा थाना पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा कार्यवाही कर सिहोरा अस्पताल की मर्चुरी में भिजवाया जिसका पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। वहीं हादसे के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
👉दूसरे दिन होनी थी शादी
मृतक सोहेल के परिजनो ने बताया कि सोहेल कल शादी होनी थी , जो मामा के यहां गया हुआ था और वहां से लौटते समय यह का घटना हो गई , जिसके बाद से परिजनों की जो खुशियां थी वह मातम में बदल गई, और शादी की तैयारियां बिखर गई, इस सड़क हादसे से परिजनों और रिश्तेदार भी गहरे सदमे में हैं।