जबलपुर विभाग नर्मदा भाग द्वारा मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन
न्यूज़ इन्वेस्टीगेशन
पर्यावरण संरक्षण गतिविधि जबलपुर विभाग नर्मदा भाग द्वारा मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में हुआ, मातृशक्ति द्वारा पेड़ लगाने एवम उसका पालन करने, पानी का अपव्यय रोकना, प्रतिदिन घर में आने वाली प्लास्टिक को एकत्रित कर उसे बोटल में भर कर इको विक्स बनाना साथ ही घर में आने वाले फलों के बीज के सीट बाल कैसे बनाएं इसका का लाईव प्रशिक्षण दिया गया। हमें प्रति व्यक्ति औसतम 400 वृक्षो की आवश्यकता है पर हमारे देश में प्रति व्यक्ति केवल 28 पेड़ ही है, इस संतुलन को व्यवस्थित करने हेतु छोटे छोटे उदाहरण प्रस्तुत कर अभियान बनाना प्रमुख लक्ष्य है एवं उसका संकलप लेने का आग्रह किया जाएं इसका प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सह विभाग संघचालक अनुरुद्ध कौरवार, मुख्य अतिथि सारिका मरावी एवम रामकृष्ण जी प्रांत पर्यावरण संयोजक का हमे सानिध्य प्राप्त हुआ, जबलपुर विभाग पर्यावरण संयोजक धर्मेंद्र यादव एवं सह विभाग पर्यावरण संयोजक मनोज कुशवाहा, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे| इस अवसर पर पर्यावरण मित्र डा.आशुतोष राय, महाकाल सेवा समिति और बन्धुओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अर्चना चौकसे एवं देवेन्द्र शुक्ला द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन यतेन्द्र शर्मा ने किया।