टॉप न्यूज़

टीएमसी मुर्दाबाद के नारों के साथ महिला संगठनों ने सौंपा गृहमंत्री के नाम ज्ञापन

विलोक पाठक

न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन / मध्य प्रदेश/ जबलपुर/ पश्चिम बंगाल में दिन – प्रतिदिन महिलाओं की बिगड़ती हुई स्थिति को लेकर आज महिलाओं के संगठनो ने एकजुट होकर प्रदर्शन करते हुए गृहमंत्री के नाम कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने इस दौरान टीएमसी और ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

महिलाओं ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली, कूचबिहार और उत्तर दिनाज़पुर (चोपरा) में हुई घटना अत्यधिक निंदनीय हैं। पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था केवल शब्दकोष तक सिमटकर रह गयी है। संदेशखाली, कूचबिहार और उत्तर दिनाज़पुर (चोपरा) की घटना सभ्य समाज का मस्तक लज्जा से झुका देनेवाली हैं। निरीह, निरपराध नागरिकों का और विशेषतः महिलाओं का शोषण और दर्दनाक उत्पीड़न सर्वथा निंदनीय है। भारतीय संविधान की धज्जियां उड़ानेवाली ये घटनाएं तालिबानी शासन का स्मरण कराती है। एक महिला मुख्यमंत्री के होते हुए भी महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय, अत्याचार और अपमान से पूरे देश की महिलाएं अत्यंत व्यथित है।

उन्होंने इस पूरे मामलें में गृहमंत्री से हस्तक्षेप करने की अपील के साथ घटना की न्यायिक जाँच करवाने को कहा है। इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने को कहा। इस प्रदर्शन और ज्ञापन में केलकर सेवा समिति और नारी शक्ति संगम संस्था शामिल रहीं।

51  vilok

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close