पुलिस रिमांड में पुस्तक विक्रेताओं ने स्कूल संचालकों से मिली भगत स्वीकारी
◆ विलोक पाठक
न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन / जबलपुर कलेक्टर द्वारा स्कूल संचालकों पुस्तक विक्रेताओं सहित अन्य पर की गई कार्यवाही के चलते पुलिस ने 9 थानों में 11 फिर दर्ज की थी। जिनमे ओमती,बेलबाग,संजीवनी नगर,ग्वारीघाट,गोराबाजार,माढोताल,तिलवारा,बरेला,भेडाघाट थाने में धारा 420,409,468,471,120बी भादवि के तहत 21 आरोपींयों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड लेकर पूछताछ उपरांत केन्द्रीय जेल पहुंचाया था। जिसकी विवेचना कर रहे थाना प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारियों की बैठक एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने ली। इस बैठक में एसपी ने आगामी विवेचना के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए थे।
आरोपी श्रीराम इंदुरख्या आलोक इंदुरख्या पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। आरोपी श्रीराम इंदुरख्या,एवं आलोक इंदुरख्या को गोलबाजार स्थित राधिका बुक पैलेस एवं विजय नगर स्थित राधिका बुक पैलेस ले जाया गया एवं इनकी मौजूदगी मे बुकों की जांच की गयी तो गोलबाजार स्थित राधिका बुक पैलेस में 7 एवं विजय नगर स्थित राधिका बुक पैलेस मे 3 फर्जी आईएसबीएन की बुकें मिली है जिन्हें जप्त किया गया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी श्रीराम इंदुरख्या,एवं आलोक इंदुरख्या से पूछताछ पर स्कूल संचालक विश्प उमेश जैम्स एवं स्कूल के कर्मचारियों से मिली-भगत के संबंध उजागर हुये है।
इस संपूर्ण प्रकरण पर जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाक्षी सक्सेना द्वारा अधिकारियों को प्रकरण में गंभीरता एवं सावधानी के साथ विवेचना के निर्देश दिए जा रहे हैं।
51