नगर निगम सदन में थूक कांड पर पार्षद का माफी मांगने से इनकार, मामला गर्माया
♦ विलोक पाठक
न्यूज़ इन्वेस्टीगेशन / पिछले दिनों नगर निगम के सदन में हो रही बैठक के दौरान पार्षद हीरा शफी के ऊपर कागजों में थूक लगाकर महापौर अध्यक्ष एवं कमिश्नर को देने का आरोप भाजपा पार्षद जीतू कटारे ने लगाया था । जिस पर काफी विवाद हुआ था वहीं भाजपा पार्षद जीतू कटारे ने निगम अध्यक्ष के नाम एक पत्र जारी कर सदन के वीडियो फुटेज मांगे थे जिससे पार्षद हीरा शफी के द्वारा किए गए कृत्य को सामने लाया जा सके। परंतु कुछ दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक वीडियो फुटेज प्राप्त नहीं हुए । जिसको लेकर आज बैठक में थूक वाले विषय को लेकर हंगामा हो गया।
यह हंगामा उस वक्त खड़ा हो गया जब पार्षद जीतू कटारे ने सदन से वीडियो मांगने संबंधी बात की। इतना ही नहीं पार्षद जीतू कटारे ने मीडिया द्वारा जारी किए गए क्लिप को सदन में सभी को दिखाया जिसमें पार्षद हीरा शफी स्पष्ट रूप से कागजों में थूक लगा रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद नेता प्रतिपक्ष सहित अन्य लोग स्तब्ध रह गए। इसके बाद जीतू कटारे ने पार्षद शफी से इस बाबत अपने किए पर माफी की बात कही जिसको लेकर विपक्ष आक्रामक हो गया एवं काफी हो हल्ला मचाने लगा । वहीं भारी शोर शराबी के बीच बजट बहुमत से पारित हो गया। पार्षद जीतू कटारे का कहना है की हीरा शफी ने जो गलती की है या तो वह उसकी गलती मान लें और सभी से क्षमा मांगे नहीं तो उन पर विधि सम्मत कार्यवाही की जाए।