टॉप न्यूज़

नया कोरोनावायरस चीन पहुंचा, लोगों को सतर्क रहने की दी सलाह

ब्रिटेन से चीन पहुंची 23 वर्षीय एक लड़की में कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन मिला है. चीन में नए कोरोना वायरस का यह पहला आयातित मामला है | 23 वर्षीय लड़की को एक विशेष अस्पताल में क्वारनटीन किया गया है. उसके सारे नजदीकियों, रिश्तेदारों और परिजनों की भी जांच की जा रही है.  वैरिएंट ऑफ कंसर्न 202012/01 (Variant Of Concern 202012/01) बेल्जियम, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, आइसलैंड, आयरलैंड, इटली, नीदरलैंड्स, नॉर्वे, पुर्तगाल, स्पेन, स्वीडन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, हॉन्गकॉन्ग, SAR, भारत, इजरायल, जापान, जॉर्डन, लेबनान, दक्षिण कोरिया, स्विट्जरलैंड और सिंगापुर तक फैल चुका है.|

आपको बता दें कि दुनिया भर के करीब दो दर्जन देशों को डराने के बाद अब चीन में कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन पहुंच गया. इसकी पुष्टि होने के तुरंत बाद चीन की सरकार ने कहा कि ब्रिटेन से आया ये कोरोना वायरस बेहद संक्रामक और खतरनाक है. चीन के वैज्ञानिकों ने बताया कि ब्रिटेन से चीन लौटी 23 वर्षीय स्टूडेंट में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है. यह लड़की 14 दिसंबर को शंघाई आई थी. वहीं पर उसकी कोविड-19 जांच हुई. जिसके बाद नए कोरोना वायरस के चीन पहुंचने की पुष्टि हुई है. | चीन पहुंचे ब्रिटिश कोरोनावायरस VOC202012/1 में जेनेटिक म्यूटेशन भी हुआ है. चीन की सरकार ने लोगों को हिदायत दी है कि वो इस वायरस से बचकर रहें. क्योंकि ये ज्यादा तेजी से फैलता है. चीन ने ब्रिटेन से आने और जाने वाली अपनी सारी उड़ानें अस्थाई तौर पर तत्काल रोक दी हैं. |

 

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close