निगरानीशुदा बदमाश के कब्जे से मुक्त कराई 15 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि : जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही.
जबलपुर – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप माफिया और आपराधिक तत्वों के रसूख को ध्वस्त करने चलाये जा रहे अभियान के तहत आज जिला प्रशासन द्वारा जबलपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम पटपरा में कुख्यात अपराधी रोहित सोनकर, नीरज सोनकर और पवन सोनकर द्वारा शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमणों को जमीनदोज कर दिया गया ।
कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी के निर्देश पर एसडीएम जबलपुर पी के सेनगुप्ता के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में ग्राम पटपरा राजस्व निरीक्षक मण्डल खम्हरिया ( बरेला ) पटवारी हल्का नम्बर 87 स्थित खसरा नम्बर 100 की 15 हजार वर्गफुट भूमि से सोनकर बंधुओं के अतिक्रमण को हटाया गया । साथ ही इस भूमि के करीब 1800 वर्गफुट हिस्से पर बनाये गये पक्के मकान को भी जेसीबी मशीनों से ध्वस्त कर दिया गया ।
एसडीएम जबलपुर पी के सेनगुप्ता के अनुसार अपराधियों के कब्जे से मुक्त कराई गई इस शासकीय भूमि का बाजार मूल्य करीब 4 करोड़ रुपये है । उन्होंने बताया कि सोनकर बंधुओ द्वारा मुख्य सड़क से लगी भूमि पर किये गये अतिक्रमण में यहां लगे विद्युत ट्रांसफार्मर को भी अपने कब्जे में ले लिया गया था । कार्यवाही के दौरान इसे भी मुक्त कराया गया ।
एसडीएम जबलपुर के मुताबिक निगरानी शुदा बदमाश रोहित सोनकर के विरुद्ध बरेला थाना में 15 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं । इनमें एनडीपीएस एक्ट, जुआ एक्ट, आर्म्स एक्ट, राज्य सुरक्षा अधिनियम एवं आबकारी एक्ट के प्रकरण शामिल हैं । उन्होंने बताया कि रोहित सोनकर और नीरज सोनकर अभी जेल में हैं । श्री सेनगुप्ता के अनुसार रोहित सोनकर को क्षेत्र का सबसे बड़ा गांजा सप्लायर माना जाता है । उन्होंने बताया कि सोनकर बंधुओं के अतिक्रमण हटाने की गई कार्यवाही के दौरान राजस्व विभाग के अमले के साथ डीएसपी श्रीमती किलेदार एवं पुलिस बक भी मौजूद था ।