टॉप न्यूज़मध्यप्रदेश

हिन्दू सेवा परिषद के “युवा संवाद” कार्यक्रम में बोले कपिल मिश्रा : जाति का अहम रखें पर वहम न रखे…

जबलपुर / शहीद स्मारक सभागार में हिंदू सेवा परिषद के तत्वाधान में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में हिंदू इकोसिस्टम नई दिल्ली के संस्थापक प्रखर वक्ता कपिल मिश्रा ने अपने व्याख्यान में कहा कि जातिवाद का हथियार विष के समान है इसे पूरी तरह से हमें खत्म करना होगा। प्रत्येक हिंदू से यह गुजारिश है, की जातियों का अहम रखना पर जातियों का वहम मत रखना। मैं हिंदू हूं और केवल हिंदू हूं , यही एकमात्र नारा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त 1947 को ना युद्ध हुआ ना संघर्ष, किंतु छल और षड्यंत्र से हिंसा का डर दिखाकर भारत को विभाजित कर दिया गया। अगले 25 सालों में देश को पुन: विभाजित करने की प्लानिंग होने लगी है वहीं दूसरी तरफ इस काले दिवस को 70 साल बाद देश के प्रधानमंत्री ने विभाजन विभीषिका दिवस नाम दिया। इस धर्म द्रोही, देशद्रोही और खिलाफत आंदोलन में कांग्रेश साथ खड़ी हुई और देहात को स्वाधीनता संग्राम बताया गया। 100 साल पूर्व जो किया गया उसकी पुनरावृति ना हो, अब पुनः विभाजन ना हो, बल्कि जो गया वह वापस शामिल हो ऐसी हिंदुओं को मानसिकता बनानी पड़ेगी। एक दिन ऐसा भी आएगा जब देश में लाल किले पर भगवाधारी प्रधानमंत्री ध्वज फहराएगा। आज जिहादियों, भ्रष्टाचारियों एवं तुष्टीकरण करने वालों के लिए काल बनकर भगवाधारी योगी आए हैं। उन्होंने कांग्रेश पर कटाक्ष करते हुए कहा, कि कोट पर जनेऊ धारण करने वाले राहुल गांधी जिनके दादा कब्र मैं लेटे हैं उनका पोता हिंदुत्व समझा रहा है। उन्होंने ओवैसी, तौफीक रजा, और दिग्विजय सिंह पर भी कटाक्ष किया और इन्हें हिंदू विरोधी बताया। दीपावली और होली जैसे त्योहारों पर भी प्रदूषण के नाम पर धर्म पर हो रहे आक्रमण पर चिंता व्यक्त की। जमीन जिहाद और लव जिहाद पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बाहुबली जेल में है और यह भगवा धारी के डंडे और बुलडोजर से संभव हुआ है। हिंदुओं का आवाहन करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि संगठित रूप से सभी हिंदुओं को हिंदुत्व की बात करनी चाहिए और हर समर्थ हिंदुओं को दस हिंदू युवाओं की जो धर्म के काम में लगे हैं जवाबदारी लेनी चाहिए। आज हमें हर कमजोर हिंदू का साथ देना चाहिए। क्योंकि हिंदुओं ने अनेकों नरसंहार, अत्याचार खेले हैं। हिंदुओं के धार्मिक स्थल तोड़े गए, धर्म परिवर्तन कराया गया, झूठ लालच और फरेब देकर हिंदुओं का धर्म परिवर्तन भी कराया गया। यहां युवाओं से खचाखच भरे हॉल में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। मंच पर उपस्थित डॉक्टर स्वामी मुकुंद दास महाराज, आचार्य धीरेंद्र जी महाराज, हिंदू जनजागृति समिति के आनंद जाखोटिया, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अतुल जेसवानी प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र सिंह ठाकुर एवं जिला अध्यक्ष सौरभ जैन ने भी अपने विचार रखे। अतिथियों का स्वागत संगठन के सदस्यों एवं शहर के गणमान्य लोगों द्वारा किया गया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के अभिलाष पांडे, अखिलेश जैन, कमलेश अग्रवाल एवं धीरज पटेरिया आदि कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।
इस आयोजन में संगठन के अतुल जेसवानी ,सौरभ जैन ,गौरव साहू ,नितिन सोनपाली, धीरज ज्ञानचंदानी, धर्मेंद्र सिंह ठाकुर ,आशीष ठाकुर, उमेश रजक ,दीपक विश्वकर्मा ,अनिल कुशवाहा, रवि कुशवाहा ,अभिषेक अहिरवार, पंकज, गुलई पटेल आदि उपस्थित रहे।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close