किसान ने पत्नी सहित की आत्महत्या,पुलिस ने मृतकों का पंचनामा बनाकर कराया पोस्टमार्टम , कटंगी थाना क्षेत्र की वारदात
न्यूज़ इन्वेस्टीगेशन
जबलपुर। कटंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रसुइया में पति पत्नी ने एक साथ फाँसी लगा लेने का मामला सामने आया है।
मीडिया को जानकारी देते हुऐ पीड़ित पुत्र ने बताया कि दुली चंद चौधरी उम्र 65 वर्ष व अपनी पत्नी इलायची बाई के साथ रविवार दोपहर अपने खेत गए हुए थे । देर शाम तक जब दोनों घर वापिस नही लौटे तो दंपति का छोटा बेटा उन्हें बुलाने खेत जा पहुँचा । जब उसने देखा कि खेत मे बनी झोपड़ी में माँ और पिता फाँसी पर लटके हुए थे ।जिसकी सूचना उसने तत्काल पुलिस को दी । घटित हुई घटना को लेकर पुलिस ने तत्काल दोनों शवों को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। वही इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है । दोनों लोगों ने आत्महत्या क्यों की हैं
अभी किसान और पत्नी की आत्महत्या की वजह का कोई सुराग पता नहीं चला सका है। पुलिस हर तरह से जांच पड़ताल में लग गई हैं।