
कटनी जिले के थाना क्षेत्र स्लीमनाबाद की ग्राम पंचायत राखी का मामला दर्ज कराने थाने पहुंचे शंकर लाल बर्मन पिता गरीब दास बर्मन ने बताया कि रात्रि लगभग 11:30 बजे के दौरान कुआ गाँव रहवासी चिंटू नायक पिता गुल्लू नायक उम्र 35 वर्ष ने मेरे घर में आग लगा दी है ।जिसको लेकर मेरी घर की गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गया है ।रात्रि में डायल 100 ने घटना स्थल पहुंच कर निरक्षण किया हैं वहीं पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई । घटना की जाँच करने के बाद ही पता चल सकेगा कि आग क्यो लगी या लगाई गई हैं । वही इस घटना को लेकर क्षेत्रीय विधायक गुडडू प्रणय पाण्डे से पीड़ित परिवार के व्यक्ति ने फोन के माध्यम से जाँच पड़ताल करने की मांग रखी वहीँ शासन से आर्थिक सहायता प्रदान करने की बात कही थी ।