मानव अधिकार आयोग ने थाने में थर्ड डिग्री टॉचर्र देने को लेकर एसपी से माँगा प्रतिवेदन
NEWS INVESTIGATION "The Real Truth Finder "
न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन
जबलपुर, शहर के हनुमानताल थाने में गत दिनों पुलिस द्वारा पूछताछ के नाम पर एक युवक को थाने में थर्ड डिग्री टॉचर्र देने और उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा गंभीर रूप से मारपीट करने और टॉचर्र करने से युवक की हालत बिगड़ गई और उसे उपचारार्थ मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी फरजाना मिर्जा ने बताया कि समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के आधार पर मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की मुख्य पीठ भोपाल में प्रकरण की सुनवाई करते हुए, अध्यक्ष मनोहर ममतानी तथा सदस्य राजीव कुमार टण्डन की युगलपीठ ने प्रथम दृष्टया मानव अधिकारों के हनन का मामला मानकर, जबलपुर के पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कराकर एवं थाना हनुमानताल की सम्बन्धित अवधि की सीसीटीवी फुटेज, पीड़ित के ईलाज, डॉक्टरी परीक्षण और थाने पर की गई लापरवाही के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में स्पष्ट प्रतिवेदन मांगा है।