जबलपुर में रेंजर से हाथापाई, वर्दी फाड़ी

न्यूज़इंवेस्टिगेशन
जबलपुर मझौली में छापामार कार्रवाई करने गई फॉरेस्ट विभाग की टीम से झड़प हो गई। अवैध आरामशीन संचालन की सूचना पर पहुंची टीम ने फर्नीचर दुकान से बड़ी संख्या में लकड़ियां जब्त की है। जिससे नाराज दुकान संचालक गिरीश विश्वकर्मा ने रेंजर जगन्नाथ दास पटेल से हाथापाई कर दी, उन्हें हाथ में चोट भी आई है। विवाद के दौरान रेंजर की वर्दी भी फट गई। वन विभाग की टीम रात लकड़ी की दुकान पर पहुंची थी। वहां दुकान बंद करके गिरीश अपने मजदूरों के साथ लकड़ी चीर रहा था। टीम ने दुकान को सील कर दिया। अगले दिन शनिवार दोपहर को फिर कार्रवाई पूरी करने रेंजर जगन्नाथ दास पटेल टीम के साथ पहुंचे थे, तभी विवाद की हो गया। वन विभाग ने गिरीश के खिलाफ शासकीय काम में बाधा डालने सहित वन विभाग के अधिकारी के साथ मारपीट करने की शिकायत मझौली थाने में दर्ज करवाई। जबलपुर के सिहोरा वन परिक्षेत्र में पदस्थ रेंजर जेडी पटेल को मुखबिर से सूचना मिली कि मझौली के वार्ड 12 निवासी गिरीश विश्वकर्मा फर्नीचर का काम करते हैं, और उनके पास लाइसेंस फर्नीचर बनाने का ही है। उन्होंने कुछ दिन पहले अपनी दुकान के पीछे 5 हार्सपावर की आरा मशीन लगा रखी है। जिसकी वन विभाग से अनुमति भी नहीं ली गई। सूचना के बाद शुक्रवार देर रात रेंजर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पंचनामा के बाद दुकान को सील कर दिया गया। कार्रवाई की जानकारी मिलते ही जिला पंचायत सदस्य राजेश ठाकुर, स्थानीय निवासी सुजीत विश्वकर्मा, बालमुकुंद शुक्ला ने आश्वासन दिया कि दिन में कार्रवाई की जाए। तब सहयोग भी किया जाएगा। इसके बाद शनिवार की फिर रेंजर अपनी टीम के साथ मझौली गिरीश विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे और जैसे ही मशीन खोलने की तैयारी की तो विवाद की स्थिति बन गई। कुछ ही देर में दुकान संचालक गिरीश विश्वकर्मा और रेंजर के बीच इस झड़प हो गई। विभाग के कर्मचारियों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। घटना में रेंजर के हाथ में चोट आई है, साथ ही वर्दी भी फट है। वन विभाग के कर्मचारियों ने गिरीश विश्वकर्मा के खिलाफ शासकीय काम में बाधा और वर्दी फाड़ने की शिकायत मझौली थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस ने गिरीश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।