विश्व विकलांग दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन
न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन
बहोरीबंद/ जिले के बहोरीबंद जनपद शिक्षा केन्द्र में समग्र शिक्षा अभियान समावेशित शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना 2024-25 में CWSN बच्चो के लिए खेलकूद गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमे CWSN बच्चों को आमंत्रित कर विभिन्न खेलकुंद संबंधी गतिविधियों के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सामध्ये प्रदर्शन के तहत रंगोली, मेहंदी ब्रेल एवं सांकेतिक भाषा हेतु शिक्षको की प्रतियोगिता, 100 मीटर दौड, गोला फेंक, कुर्सी दौड, नीबू दौड, गायन, नृत्य, चुटकुले, भाषण, कविता, चित्रकला, प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों का आयोजन बहोरीबंद विकासखण्ड स्तर पर किया गया। जिसमें प्रातः साढ़े दस बजे से शाम 4 बजे तक आयोजन स्थल शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला कूडन में आयोजित किया गया। ब्लॉक cwsn प्रभारी एमआरसी अनवर हुसैन के मार्गदर्शन निर्देशन में आयोजन संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में आयोजनकर्ता और व्यवस्थापक में सभी उपस्थित शिक्षकों का योगदान रहा जिसमे वीआरसीसी प्रशांत मिश्रा, जन शिक्षक अखिलेश पांडेय, दिनेश नायक, सीताराम विष्वकर्मा , गजानन्द पटले, सरमन झारिया, प्रदीप पटेल आदि ने अपने दायित्यों का निर्वाहन किया। जिसके बाद विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 3 दिसम्बर को कटनी में किया जाएगा।