टॉप न्यूज़

ओवरब्रिज के निर्माण के दौरान क्रेन का हुक टूटने से 1 मृत 1 घायल

News Investigation "The Real Truth

न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन

गोसलपुर थानांतर्गत खजरी बायपास रेल्वे ट्रेक के पास फ्लाई ओवर निर्माण के दौरान क्रेन का कुछ हिस्सा टूटकर वर्करों पर गिर गया जिसमे मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरे की स्थित गंभीर बनी हुई है , जिन्हें कंपनी के ठेकेदार द्वारा बिना प्राथमिक उपचार के जबलपुर ले जाया गया। और तत्काल के समय थाना में भी सूचना नही दी गई थी जिससे कंपनी की लापरवाही साफ नजर आई, वहीं हादसे से काम कर रहे लोगों में भय का माहौल व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी अनुसार गोसलपुर थाना क्षेत्र के खजरी – भदम गोसलपुर बाईपास के समीप बन रहे रेलवे फाटक और फोरलेन के फ्लाई ओवर में काम के दौरान क्रेन मशीन का कुछ हिस्सा टूट कर गिरा जिसमे एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे के बाद मजदूरों में भय का माहौल बन गया है।
वहीं निर्माण कंपनी द्वारा हादसा छुपाने के लिए दोनों मजदूरों को गंभीर हालत में जबलपुर के अस्पताल कार से लेकर निकल गए। जहां पर एक मजदूर ने दम तोड़ दिया वही दूसरे का उपचार चल रहा है। इस घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल निवासी 22 वर्षीय राहुल पाल एवं हीरेंद्र सिंह पाल फ्लाई ओवर में काम कर रहे थे जहां पर क्रेन मशीन के ऊपर लगा हुक नीचे गिर गया। इस घटना में राहुल पाल एवं हीरेंद्र पाल इसकी चपेट में आ गए। जिनको गंभीर हालत में उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल रवाना किया गया जहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत राहुल पाल को मृत घोषित कर दिया। वही हीरेंद्र पाल का उपचार चल रहा है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close