लव जिहाद की खबर पर थाने पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी से अभद्रता करने वाली महिला पुलिसकर्मी लाइन अटैच
♦ विलोक पाठक
न्यूज़ इन्वेस्टीगेशन
जबलपुर, लार्डगंज थाने पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी से अभद्रता करने वाली महिला पुलिसकर्मी को पुलिस अधीक्षक ने लाइन अटैच कर दिया है। कुछ दिन पूर्व लार्डगंज थाना क्षेत्र से एक हिंदू युवती के अपहरण की खबर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। उक्त युवती को पुलिस बरामद कर लिया इसके साथ ही आरोपी अरमान कुरैशी को भी हिरासत में ले लिया। जिसकी खबर लगते ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता थाने पहुंच गए। विश्व हिन्दू परिषद् के जिला मंत्री राकेश सिंह का आरोप है की थाने परिसर में ही महिला पुलिसकर्मी फोन पर बात करवा रही थी जिसको लेकर आपत्ति ली गई जिस पर महिला पुलिसकर्मी ने अभद्र भाषा का प्रयोग के साथ अभद्र व्यवहार भी किया। इस बारे में परिषद के पदाधिकारियों को सुचना दी गयी। जिस पर विभाग संयोजक सुमित सिंह ठाकुर सहित कई कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। जानकारी लगते ही मौके पर कोतवाली सीएसपी रितेश शिव भी पहुंच गए जिन्होंने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं से बात की एवं उच्च अधिकारियों से चर्चा कर अभद्रता करने वाली महिला कर्मी को लाइन अटैच किया। सीएसपी रितेश शिव के अनुसार शिकायत पर संज्ञान लिया गया है अनुशासन हीनता बर्दाश्त नही की जाएगी इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गये हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में लव जिहाद के आरोप को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने उक्त मामले में प्रदर्शन भी किया था। हिंदूवादी संगठनों के अनुसार इसी थाना क्षेत्र में एक और लव जिहाद का मामला हो चूका है ।
VILOK PATHAK 1 51