देश

छत्तीसगढ़ / कोरोना के बढ़ते कदम ने सभी को चौकाया, महज 13 दिनों में दोगुने हुए मरीज

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां मात्र 13 दिनों में कोरोना संक्रमित मरीज दोगुने हो गए है। पहले 79 दिनों में 1000 मरीज थे। वहीं, 13 दिनों में अब इनकी गिनती 2018 तक पहुंच गई है। पहला मरीज रायपुर की युवती 18 मार्च को मिली थी। हालांकि, इतने दिनों में 1305 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्‌टी भी दी गई है। जबकि 11 लोगों की मौत हो चुकी है। अब एक्टिव केस 703 हैं।

रायपुर के 80 इलाकों में कंटेमेंट जोन बनाए गए थे। अब इनमें से 15 को कंटेमेंट मुक्त घोषित किया गया है। यहां 15 दिनों से कोई केस नहीं मिला है। इसमें कुम्हार पारा फाफाडीह, प्रगति नगर गुढ़ियारी, देवेंद्र नगर सेक्टर 5, हाउसिंग बोर्ड कालोनी दोंदेखुर्द, हिमालयन हाइट्स देवपुरी, कबीर नगर, सुंगेरा धरसींवा, गुरुमुख सिंह नगर राजेंद्र नगर, कुकुरबेड़ा आमानाका, शहीद नगर बीरगांव, रामसागर पारा, इतवारी बाजार बीरगांव, चंगोराभाठा, गेलाराम नगर देवपुरी, रावाभाठा बीरगांव शामिल है

शुक्रवार को मिले 70 नए संक्रमित

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस ने अब मुख्यमंत्री निवास में दस्तक दे दी है। सीएम हाऊस का सुरक्षाकर्मी प्लाटून कमांडर रामलाल सोनी पॉजिटिव मिला है। उसकी ड्यूटी पश्चिमी द्वार पर थी। वहीं मुख्यमंत्री निवास को सैनिटाइज किया गया है। इसके साथ ही शुक्रवार रात तक प्रदेश में 70 नए संक्रमित मिले हैं। इसमें रायपुर के मेकाहारा कोविड-19 अस्पताल में ड्यूटी कर रहे दो डॉक्टर और जिला चिकित्सा कार्यालय (सीएमएचओ) के डॉटा एंट्री ऑपरेटर भी शामिल है। इसके अतिरिक्त जांजगीर-चांपा से 18, सरगुजा से 17, रायपुर से 9, बलौदाबाजार से 8, जशपुर से 6, मुंगेली से 4, राजनांदगांव से 3, बिलासपुर से 2, दुर्ग, कोरिया व बलरामपुर से 1-1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

संक्रमित युवती तीन दिनों तक इलाके में घूमती रही

भिलाई के रिसाली में वार्ड 61 प्रगति नगर सड़क-2 निवासी इंटीरियर डिजाइनर युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वह पुणे से लौटी थी। स्वास्थ्य विभाग जब ट्रेस करने घर पहुंची तो पता चला कि वह इलाके में तीन दिनों तक घूमती रही। एडीएम व रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे को मौके पर गए। निगम के अधिकारी रमाकांत साहू को नेवई थाने में युवती के खिलाफ केस दर्ज कराने निर्देश दिए हैं। युवती ने पुणे से फ्लाइट में एयरपोर्ट उतरने के बाद एम्स में अपने सैंपल दिए थे। उसे होम क्वारैंटाइन रहने के लिए कहा गया था।

दोस्तों की मदद से क्वारैंटाइन सेंटर से भागा कोरोना संदिग्ध

रायगढ़ में गुरुग्राम हरियाणा से आए श्रीकांत जांगड़े को संदिग्ध मानते हुए स्थानीय प्रशासन ने सारंगढ़ के सुवाताल क्वारैंटाइन सेंटर में 14 दिन के लिए रखा था। दूसरे दिन ही उसने फोन कर गांव से दोस्तों को बुला लिया और भाग निकला। रात में क्वारैंटाइन में रह रहे लोगों का मिलान कराया गया तो पता चला। पुलिस ने उसकी तलाश की तो वह बाइक पर युवकों के साथ घूमता मिला। इसके बाद पुलिस ने साथ ले जाने वाले युवकों सहित तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अब सभी को क्वारैंटाइन में रहना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close