सचिन पायलट की बगावत के बीच राहुल गांधी का बयान, कहा- जिसे पार्टी छोड़कर जाना है, वो चले जाएं
नई दिल्ली: सचिन पायलट को लेकर कांग्रेस में चल रही तनातनी के बीच राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि जिसे कांग्रेस छोड़कर जाना है, वो चले जाएं. जिन्हें पार्टी छोड़नी है, वो छोड़कर जा सकते हैं. जिसे जाना है वो जाएगा ही. इससे युवाओं के लिए जगह बनेगी. आप जैसे युवाओं को मौक़ा मिलेगा.
राहुल गांधी ने ये बड़ा बयान एनएसयूआई के नेताओं के साथ हुई मीटिंग में दिया है. एएनआई के हवाले से ये खबर दी गई है. सचिन पायलट से तनातनी, बगावत के बीच राहुल गांधी के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी छोड़कर चले गए थे. सिंधिया 18 साल तक कांग्रेस में रहे. वह राहुल गांधी के करीबी भी थे. सचिन पायलट भी राहुल के करीबी माने जाते हैं. सिंधिया के पार्टी छोड़ने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि सिंधिया अपने करियर को लेकर डर गए. उन्होंने ज़ल्दबाजी की.