ब्राजील / एक दिन में मिले 39,483 संक्रमित, कुल मरीजों की संख्या 12 लाख के पार
ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 39 हजार 483 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12 लाख 28 हजार 114 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि इसी अवधि में 1 हजार 141 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। मृतकों की संख्या बढ़कर 54 हजार 971 गई है। एक दिन पहले ब्राजील में 42 हजार 725 नए मामले आये थे और 1 हजार 185 लोगों की मौत हुई थी। वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।
बता दे, कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के डैशबोर्ड के मुताबिक कोरोना संक्रमितों की संख्या 95 लाख 69 हज़ार तक पहुंच चुकी है। जबकि दुनिया भर में इस महामारी से अब तक चार लाख 81 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में संक्रमण लगातार बढ़ रहा है।
अमरीका में कोरोना संक्रमण से अब तक 24 लाख 16 हज़ार लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या एक लाख 22 हज़ार से ज़्यादा हो चुकी है। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका में दो करोड़ लोगों के संक्रमित होने की आशंका है। सीडीसी ने यह भी आशंका जताई है कि अमरीका में इस महामारी की चपेट में कहीं ज़्यादा युवा आ रहे हैं। हालांकि इसका फ़ायदा यह है कि इससे संक्रमित लोगों की मौत की संख्या में कमी हो सकती है।
मैक्सिको में 24 घंटे में महामारी के 6 हजार 104 नए मामले सामने आ चुके हैं। संक्रमितों की संख्या दो लाख के पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि एक ही दिन में 736 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हजार 60 हो गई है। एक दिन पहले यहां कोरोना के 5 हजार 473 नए मामले सामने आए थे और 947 लोगों की मौत हुई थी।
बीजिंग में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले मिले हैं। शुक्रवार को म्युनसिपल हेल्थ कमीशन ने कहा कि 3 संदिग्ध और 1 बिना लक्षण वाला मरीज भी मिला है। 11 से 25 जून के बीच 280 संक्रमित मिले हैं, जो देश में रहने वाले हैं। वहीं, 22 बिना लक्षण वाले मरीजों का इलाज चल रहा है। चीन में अब तक 83 हजार 462 मामले मिल चुके हैं, जबकि 4 हजार 634 लोगों की मौत हो चुकी है।