देश

चीन ने झड़प से पहले लद्दाख LAC पर भेजे थे मार्शल आर्ट के लड़ाके, पूरी प्लानिंग के साथ ड्रैगन ने की थी नापाक हरकत

यह साफ हो गया है कि 15 जून को लद्दाख की गलवान घाटी में जो कुछ हुआ वह चीन की सोची-समझी साजिश थी, यह अचानक दो सैन्य टुकड़ियों के भिड़ने का मामला नहीं है। चीन की सरकारी मीडिया ने इस बात को स्वीकार किया है कि गलवान घाटी में झड़प से ठीक पहले वहां पीएलए के सैनिकों की संख्या बढ़ा दी गई थी। इतना ही नहीं पहाड़ पर चढ़ाई में एक्सपर्ट और मार्शल आर्ट्स के लड़ाके सीमा पर भेजे गए थे। इससे साफ जाहिर होता है कि चीन पहले से ही खून-खराबे की प्लानिंग कर चुका था।

दो परमाणु संपन्न देशों में पहाड़ों पर लंबे समय से तनाव रहा है, लेकिन इस महीने पिछले 50 सालों की सबसे बड़ी झड़प हुई। हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए। चीन ने भी सैनिकों के हताहत होने की बात तो स्वीकार की है, लेकिन यह नहीं बताया है कि कितने सैनिक मारे गए हैं।

पांच मिलिशिया डिविजन (नागरिक सेना), जिसमें माउंट एवरेस्ट ओलिंपिक टॉर्च रिले के पूर्व सदस्य और मिक्स मार्शल आर्ट्स क्लब के लड़ाके शामिल हैं, ल्हासा में 15 जून को इंस्पेक्शन के लिए मौजूद थे। चीन सेना के आधिकारिक अखबार चाइना नेशनल डिफेंस न्यूज ने यह जानकारी दी है।

चीन के सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने फुटेज दिखाई है, जिसमें सैकड़ों सैनिक तिब्बत की राजधानी में कतार में खड़े दिख रहे हैं। चाइना नेशल डिफेंस न्यूज ने के मुताबिक, तिब्बत कमांडर वांग हाइजियांग ने कहा कि एनबो फाइट क्लब के रिक्रूट संगठन और सैनिकों के मोबलाइजेशन, रेपिड रेस्पांस और सपोर्ट शक्ति को बहुत बढ़ाते हैं। हालांकि, यह पुष्टि नहीं कि गई है कि इनकी तैनाती सीमा तनाव से जुड़ी हुई है। चीन की सरकारी मीडिया ने हाल में बताया है कि किस तरह पहाड़ों पर सैन्य गतिविधि बढ़ गई है।

गौरतलब है कि 15 जून की रात 16 बिहार रेजिमेंट के सैनिक गलवान घाटी में पेट्रोलिंग पॉइंट 14 पर यह देखने गए थे कि 6 जून को हुए समझौते के मुताबिक चीनी सैनिक पीछे हटे या नहीं, लेकिन इस दौरान चीनी सैनिकों ने उनपर हमला कर दिया था। पत्थर, रॉड और कील वाले रॉड से उन्होंने हमला किया था। भारतीय जांबाजों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close