शिवराज सिंह चौहान का बयान- आज गर्वनर लेंगी शपथ, कल कैबिनेट का होगा विस्तार
भोपाल: मध्यप्रदेश में शिवराज मंत्रीमंडल का कल विस्तार होगा. इस बाबत राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य कैबिनेट के विस्तार पर मीडिया से कहा कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज शपथ लेंगी वहीं कैबिनेट शपथ का आयोजन कल किया जाएगा. अतिरिक्त प्रभार मिलने के बाद आनंदी बेन पटेल आज दोपहर तीन बजे भोपाल पहुंच रही है और साढ़े चार बजे सांदीपनी सभागार मे आयोजित समारोह में शपथ लेंगी. प्रभारी राज्यपाल का रात में भी भेापाल में रुकने का कार्यक्रम है.
ज्ञात हो कि राज्य के राज्यपाल लालजी टंडन पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं और उनका लखनऊ में इलाज जारी है. उनके अवकाश पर होने के कारण राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को मध्य प्रदेश के राज्यपाल के पद के दायित्वों का निर्वहन करने की जिम्मेदारी सौंपी है
बता दें कि शिवराज सिंह चौहान रविवार के दिन दिल्ली पहुंचे थे. यहां उन्होंने पार्टी के कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात की थी. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह और बीएल संतोष से भी मुलाकात की थी. बता दें कि अभी तक सिर्फ 5 विधायकों को ही मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है.