कोरोनिल की बिक्री को इजाजत, लेकिन कोरोना के इलाज का दावा करके नहीं: आयुष मंत्रालय
आयुष मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि बाबा रामदेव की पतंजलि कोरोनिल की सिर्फ इम्युनिटी बूस्टर की तरह बिक्री कर सकेगी। कोरोनिल की लॉन्चिंग के समय बाबा रामदेव और पतंजलि ने कोरोनिल को कोरोना वायरस की दवा के रूप में लॉन्च किया था। पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने कहा कि उसके और केंद्रीय मंत्रालय के बीच अब कोई मतभेद नहीं है। मंत्रालय ने पिछले सप्ताह इस मामले की जांच तक आयुर्वेदिक दवा नहीं बेचने को कहा था।
हरिद्वार में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि कुछ लोग ‘भारतीय संस्कृति के उदय’ से आहत हैं। रामदेव ने कहा, ‘मैं इस दवा का इस्तेमाल करने की इच्छा रखने वालों से कहता हूं कि अब इसकी बिक्री पर कोई रोक नहीं है। यह किट आज से देशभर में बिक्री के लिए उपलब्ध है।’
कंपनी ने दावा किया कि आयुष मंत्रालय सहमत है कि पतंजलि ने ‘उचित रूप से कोविड-19 के प्रबंधन पर काम किया है। रामदेव ने कहा, ‘अब आयुष मंत्रालय और पतंजलि के बीच कोई मतभेद नहीं है।’
उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने पुष्टि की है कि पतंजलि उत्पाद की बिक्री कर सकती है, लेकिन कोरोना बीमारी का इलाज बताकर नहीं। बयान में कहा गया कि आयुष मंत्रालय ने कोरोनिल को इम्युनिटी बूस्टर के रूप में बिक्री करने की इजाजत दी है, नाकि कोविड-19 की दवा के रूप में।
रामदेव ने दावा किया कि मंत्रालय ने कंपनी से कहा है कि वह ‘कोविड ट्रीटमेंट’ शब्द की जगह ‘कोविड मैनेजमेंट’ शब्द का प्रयोग करे और कंपनी इस बात को मानेगी। हालांकि, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी बाबा रामदेव ने दावा किया कि कोरोनिल से हल्के बीमार लोगों पर सफल परीक्षण किया गया है। कंपनी के बयान में कहा गया कि जरूरी मंजूरियों के बाद किए गए परीक्षण में सात दिनों के भीतर मरीजों की शत-प्रतिशत रिकवरी देखी गई।
बाबा रामदेव ने कहा, ‘कुछ लोगों को लगता है कि रिसर्च सूट और टाई पहनने वालों का एकाधिकार है। उन्हें लगता है कि भगवा पहनने वाले संन्यासी को कोई शोध करने का कोई अधिकार नहीं है। यह किस तरह की अस्पृश्यता और असहिष्णुता है?’
पतंजलि ने बयान में और क्या कहा?
पतंजलि ने बयान में कहा कि मंत्रालय के अनुसार, राज्य लाइसेंसिंग प्राधिकरण, आयुर्वेदिक और उत्तराखंड सरकार द्वारा दिए गए लाइसेंस के मुताबिक पतंजलि को देशभर में अपनी दिव्य कोरोनिल टैबलेट, दिव्य श्वासारि और दिव्य अनु तालिया के निर्माण और वितरण की अनुमति है।