जबलपुर में 24 जुलाई की शाम 7 बजे से 27 की सुबह 5 बजे तक टोटल लॉक डाउन
जबलपुर. एमपी के जबलपुर में भी शुक्रवार 24 जुलाई की शाम 7 बजे से 27 की सुबह 5 बजे तक लॉक डाउन के आदेश आज कलेक्टर भरत यादव ने जारी कर दिए है. नगर निगम क्षेत्र में लॉक डाउन के दौरान दूध, मेडिकल स्टोर्स, पेट्रोल पम्प, गैस एजेंसी आदि खुली रहेगी.
बताया जाता है कि जबलपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए डिस्ट्रिक क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में निर्णय लिया गया है कि शुक्रवार 24 जुलाई की शाम 7 बजे से सोमवार 27 जुलाई की सुबह 5 तक जबलपुर में टोटल लॉक डाउन रहेगा, इस दौरा जनरल स्टोर्स, फल, सब्जी, आदि की दुकानें, निजी कार्यालय पूर्णत: बंद रहेगें, जिसकी शादी है वे 20 लोगों के साथ शामिल हो सकते है, दो पहिया व चार पहिया वाहनों का संचालक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा, किन्तु उक्त विराम से अति आवश्यक सेवा वाले वाहन जैसे नगर निगम, पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य, विद्युत, दूर संचार, नगर सैनिक, आपदा प्रबंधन, सहित अन्य को छूट रहेगी.