देश

मुंबई सीरो सर्वे: झुग्गी बस्ती इलाकों में 57% कोविड-19 संक्रमण, अन्य इलाकों में 16%

मुंबई में हुए सीरो सर्वे की रिपोर्ट सामने आई है। इस सर्वे के मुताबिक मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण 57 प्रतिशत झुग्गी बस्ती वाले इलाकों में हुआ जबकि गैर झुग्गी बस्ती इलाकों में यह 16 प्रतिशत ही हुआ। बृहन्मुंबई नगर निगम द्वारा तीन नगरपालिका वार्डों में से 6,936 लोगों पर किए गए एक सेरो सर्वेक्षण में पता चला है कि झुग्गी-झोपड़ियों में सर्वेक्षण करने वालों में से 57 प्रतिशत लोगों में सेरोप्रेवलेंस था, जबकि गैर-मलिन बस्तियों में यह संख्या घटकर 16 प्रतिशत रह गई।

देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में मुंबई पहले नंबर पर है। मुंबई में कोविड-19 के जितने मामले सामने आए हैं उतने तो कुछ राज्यों में भी नहीं आए हैं। मुंबई में कुल मामलों की संख्या 1 लाख 10 हजार 882 हो गई है। मुंबई में एक्टिव मामलों की संख्या 19990 है जबकि यहां अब तक 6187 लोग कोरोना के चलते दम तोड़ चुके हैं। राज्य की ओर से जारी नियमित बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में रिकवरी रेट 59.34 प्रतिशत है जबकि यहां मृत्यु दर 3.62 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में अब तक की गई 19,68,559 नमूनों की जांच में से 3,91,440 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं।

महाराष्ट्र में अब तक 14,165 मौतें

बता दें महाराष्ट्र में मंगलवार तक कुल 7,717 ताजा कोविड -19 मामले दर्ज किए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 3,91,440 तक हो गई। राज्य में 282 नई मौतें दर्ज होने के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 14,165 हो गई है। महाराष्ट्र में आज 10,333 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद राज्य में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 2,32,277 हो गई है। राज्य में अब भी 1,44, 694 लोगों का उपचार चल रहा है। सोमवार को उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,47,592 थी।

धारावी में संक्रमण के तीन नए मामले

मुंबई के झुग्गी इलाके धारावी में मंगलवार को कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आये जिससे वहां कुल मामले बढ़कर 2,543 हो गए। यह जानकारी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने दी। एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक कुल 2,204 मरीज ठीक हुए हैं जिससे इस क्षेत्र में उपचाराधीन मरीजों की संख्या मात्र 88 है। एक बार कोविड-19 हॉटस्पॉट (संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित) रहा धारावी कुछ समय से इससे सफलतापूर्वक उबर गया है।

बता दें कि सात जुलाई को यहां कोविड-19 का मात्र एक मामला सामने आया था जो कि सबसे कम है। चार जुलाई और 26 जुलाई को दो बार धारावी में एक दिन में दो-दो मामले सामने आए थे। आठ जुलाई को तीन नये मामले सामने आए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close