जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. शहर में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 1190 हो गई है. वहीं कोरोना संक्रमण के कारण 27 लोगों की मौत हो चुकी है और फिलहाल शहर में कोरोना संक्रमण के 385 एक्टिव केस हैं.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर में मिली जांच रिपोर्ट्स में ग्यारह व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना संक्रमित मिले इन व्यक्तियों में धोबी घाट कृष्णा कॉलोनी गोरा बाजार निवासी 31 साल का पुरुष, पूर्व में संक्रमित आये व्यक्ति के सम्पर्क में रहा आदर्श नगर निवासी 43 वर्ष का पुरुष, निजी हॉस्पिटल में डॉक्टर पत्रकार कॉलोनी रानीताल निवासी 59 वर्षीय पुरुष शामिल है.
इनके अलावा कोतवाली निवासी 55 साल का पुरुष, मेडिकल का सफाई कर्मी भैरव नगर नई बस्ती निवासी 22 वर्ष का युवक, ग्राम पड़वार खितौला भटवा टोला निवासी 35 वर्ष का पुरुष, तुलसी मोहल्ला घमापुर निवासी 40 वर्ष का पुरुष, तीन पत्ती चौक स्थित इंडियन कॉफी हॉउस का कर्मचारी 24 वर्षीय युवक, वैंकुवर कनाडा से हाल ही में लौटा सनराइज अपार्टमेंट चौथापुल निवासी 22 वर्षीय युवक शामिल हैं.
वहीं जीआरपी कटनी में पदस्थ समीक्षा टाउन संदीप गैस एजेंसी के पास घमापुर निवासी 52 वर्ष का पुरुष तथा आज ही शासकीय सेवा से रिटायर हो रहे जीआरपी में एएसआई आकाश विहार विजय नगर निवासी 62 वर्ष के पुरुष को कोरोना संक्रमित पाया गया है.